Home sports Tennis US Open 2020 में चैंपियंस को मिलेंगे 399 करोड़

US Open 2020 में चैंपियंस को मिलेंगे 399 करोड़

0
US Open 2020 prize money announced breaking news latest update of championship
Defending champion Bianca Andreescu has entered the field for the 2020 US Open. Image Credit: Twitter/@usopen

मेंस-वुमेंस सिंगल चैंपियन के खाते में आएंगे 22.54 करोड़

US Open 2020 में पिछले साल की तुलना में 22 फीसदी घटाई प्राइज मनी

नई दिल्ली। कोरोनावायरस के कारण इस साल US Open 2020 टेनिस टूर्नामेंट के प्राइज मनी में कटौती की गई है। मेंस और वुमेंस सिंगल्स चैंपियन को 2020 में इनाम के तौर पर 3 मिलियन डॉलर (करीब 22 करोड़ 54 लाख रुपए) मिलेंगे। इसमें पिछले साल के मुकाबले 8.50 लाख डॉलर (करीब 6 करोड़ 36 लाख रुपए) की कटौती की गई है। यानी 22 फीसदी की कटौती। यूएस टेनिस एसोसिएशन (USTA) ने बुधवार को यह जानकारी दी।

USTA के मुताबिक, इस साल US Open 2020 में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को कुल 53.4 मिलियन डाॅलर (करीब 399 करोड़ रुपए) राशि इनाम के तौर पर दी जाएगी, जोकि पिछले साल 57.2 मिलियन डाॅलर (करीब 427 करोड़ रुपए) से करीब 7 फीसदी कम है। हालांकि, टूर्नामेंट के सिंगल्स के फर्स्ट राउंड में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को मिलने वाली प्राइज मनी में पिछले साल के मुकाबले 5 फीसदी का इजाफा हुआ है।

US Open 2020 के पहले दौर में खेलने वालों को फायदा

पिछले साल खिलाड़ियों को 58,000 डाॅलर (करीब 43 लाख रुपए) मिलते थे, जबकि इस साल US Open 2020 में 61,000 डाॅलर (करीब 45 लाख रुपए) मिलेंगे। वहीं, दूसरे और तीसरे राउंड तक पहुंचने वाले खिलाड़ियों को मिलने वाली प्राइज मनी में कोई बदलाव नहीं हुआ। इन्हें पहले की तरह ही 100,000 डाॅलर (करीब 75 लाख रुपए) और 163,000 डाॅलर (करीब एक करोड़ 22 लाख रुपए) मिलेंगे।

Pak vs Eng: दूसरे दिन बड़े स्कोर की तलाश में Pakistan

फेडरर-बार्टी के बाद Rafael Nadal ने भी छोड़ा यूएस ओपन

US Open 2020 सिंगल्स के उप विजेता को 11 करोड़ रुपए मिलेंगे

दूसरे और तीसरे राउंड के बाद के हर राउंड में प्राइज मनी में कटौती की गई है। सिंगल्स के चौथे राउंड में पहुंचने वाले खिलाड़ी को पिछले साल के 280,000 डाॅलर (करीब 2 करोड़ 9 लाख रुपए) के मुकाबले इस साल 250,000 डाॅलर (करीब 1 करोड़ 87 लाख रुपए) मिलेंगे। वहीं, US Open 2020 के उप विजेता को भी पिछले साल के 1.9 मिलियन डाॅलर (14 करोड़ 26 लाख रुपए) के मुकाबले इस साल 1.5 मिलियन डाॅलर (करीब 11 करोड़ 22 लाख रुपए) की इनामी राशि मिलेगी।

डबल्स की प्राइज मनी में 46 फीसदी की कमी

कोरोना की मार डबल्स की प्राइज मनी पर भी पड़ी है। मेंस और वुमेंस दोनों डबल्स इवेंट में पिछले साल के मुकाबले इनामी राशि में 46 फीसदी की कटौती की गई है।

बार्टी, नडाल, फेडरर US Open 2020 से बाहर

इधर, कई टॉप रैंक खिलाड़ी US Open 2020 से नाम वापस ले चुके हैं। इसमें नया नाम डिफेंडिंग चैम्पियन rafael nadal का है। उन्होंने एक दिन पहले ही कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए टूर्नामेंट में न खेलने का फैसला किया। नडाल ने ट्वीट कर कहा कि मैंने बहुत सोचने के बाद इस साल यूएस ओपन टूर्नामेंट में न खेलने का फैसला किया। उनसे पहले महिलाओं में दुनिया की नंबर-1 खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी, वर्ल्ड नंबर-4 roger federer और निक किर्गियोस भी टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले चुके हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version