मेदवेदेव ने जीता National Bank Open का खिताब

0
991

नई दिल्ली। दुनिया मेें दूसरे वरीयता प्राप्त टेनिस खिलाड़ी रूस के दानिल मेदवेदेव ने नेशनल बैंक ओपन (National Bank Open) का खिताब अपने नाम कर लिया। रविवार को टोरंटो में खेले गए फाइनल में उन्होंने अमेरिकी क्वालीफायर राइली ओपेल्का को सीधे सेटों में 6-4, 6-3 से शिकस्त दी। मेदवेदेव ने इस टेनिस टूर्नामेंट का तीसरा खिताब जीतने में सफल रहे। वहीं साल 2021 में यह उनकी 12वीं जीत है।

आखिर कौन है तीरंदाजी में भारत की नई गोल्डन गर्ल Komalika Bari

मेदवेदेव का यह चौथा एटीपी मास्टर्स खिताब 

दानिल मेदवेदेव विश्व के दूसरे नंबर के टेनिस खिलाड़ी हैं। इस साल National Bank Open का खिताब जीतने से पहले वह माल्लोर्का और मार्सिल खिताब भी अपने नाम कर चुके हैं। कुल मिलाकर यह उनका चौथा एटीपी मास्टर्स खिताब है।

IND vs ENG: ये तीन खिलाड़ी चले तो टीम इंडिया जीत सकती है लॉर्ड्स टेस्ट

जोकोविच और राफेल नडाल के साथ खेलना बड़ी बात 

National Bank Open का खिताब जीतने के बाद मेदवेदेव ने कहा, मैं एक समय में इसका सपना नहीं देख सकता था, नोवाक जोकोविच और राफेल नडाल के साथ खेलना यह एक विशेष उपलब्धि है। अब मैं पांच फाइनल में से चार जीत चुका हूं जिसे अच्छा स्कोर कहा जाएगा, मैं बहुत खुश हूं, मैं अधिक उपलब्धि हासिल करना चाहता हूं, वास्तव में मैं बहुत खुश हूं क्योंकि मैंने यह उपलब्धि कनाडा में हासिल की है।

Tokyo Paralympics 2020: भारतीय दल से बात करेंगे पीएम मोदी

पुरुष टेनिस रैंकिंग में 32 वें नंबर पर हैं ओपेल्का

National Bank Open के फाइनल मैच के बाद ओपेल्का ने कहा, मेदवेदेव ने कोई गलती नहीं की, एक बार मेरे पास अवसर था, लेकिन मैं नहीं समझता उससे कुछ ज्यादा बदलाव होता, मैंने कुछ बड़े शॉट्स लगाए और इस दौरान मेदवेदेव ने भी जवाबी हमला किया, उनको हराना काफी मुश्किल है। ओपेल्का का यह पहला एटीपी मास्टर्स 1000 फाइनल था। मौजदा समय में पुरुष टेनिस रैंकिंग में वह 32वें नंबर पर हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here