IND vs ENG: ये तीन खिलाड़ी चले तो टीम इंडिया जीत सकती है लॉर्ड्स टेस्ट

0
741
Advertisement

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेली जा रही पांच टेस्टों मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले का आज अंतिम दिन है। क्या टीम इंडिया इस ऐतिहासिक मैदान पर सीरीज में जीत की शुरुआत करेगी, जैसे कई सवाल चौथे दिन का खेल समाप्त होने के बाद भारतीय क्रिकेट फैंस के मन में उठने लगे हैं। टीम इंडिया ने चौथे टेस्ट की दूसरी पारी में अभी तक 154 रनों की बढ़त बना ली है। अभी क्रीज पर ऋषभ पंत पारी को आगे बढ़ाने के लिए डटे हुए हैं। दूसरे टेस्ट में जीत कौन हासिल करेगा, इसका फैसला काफी हद तक अंतिम दिन के पहले सत्र में निश्चित हो जाएगा। हालांकि भारत की जीत का काफी कुछ दारोमदार इन तीन खिलाड़ियों पर रहेगा।

Tokyo Paralympics 2020: भारतीय दल से बात करेंगे पीएम मोदी

ऋषभ पंत को खेलनी होगी बड़ी पारी 

IND vs ENG के बीच खेले जा रहे इस दूसरे टेस्ट मैच यदि भारत को जीत हासिल करनी है तो अभी क्रीज पर डटे हुए ऋषभ पंत को एक बड़ी पारी खेलनी होगी। अभी तक पंत 29 गेंदों का सामना करते हुए 14 रन बनाकर नाबाद हैं। पंत में मैच का रुख बदलने की काबियलियत है। क्रिकेट फैंस की भी निगाहें उन पर टिकी हुई हैं।

Ind vs Eng: क्या इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने की गेंद से छेड़छाड़ की कोशिश ?

गेंदबाजी में दिखाना होगा ईशांत को कमाल 

IND vs ENG के बीच साल 2014 में खेले गए टेस्ट मैच में ईशांत शर्मा ने दूसरी पारी में घातक गेंजबाजी कर इंग्लिश टीम को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था। ईशांत ने शानदार गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड टीम के 7 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजने में सफलता हासिल की थी। दूसरे टेस्ट मैच में जीत हासिल करने के लिए ईशांत को फिर ऐसा ही इतिहास दोहराने की जरूरत है। उन्हें जो रुट की कप्तानी वाली टीम के खिलाफ शानदार खेल दिखाना होगा।

Indian Archers ने आठ गोल्ड समेत कुल 15 पदक जीते, पीएम मोदी ने दी बधाई

पहली पारी के प्रदर्शन को दोहराने की सिराज को जरूरत 

IND vs ENG के बीच दूसरे टेस्ट मैच के अंतिम दिन भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज पर भी महती जिम्मेदारी है। वे इससे पहले पहले ऑस्ट्रेलिया में अपनी गेंदबाज से कमाल कर चुके है। उन्होंने पहली पारी में चार विकेट अपने नाम दर्ज किए हैं। दूसरे इनिंग में भी सिराज को इस प्रदर्शन को दोहराने की जिम्मेदारी होगी। सिराज के पास गति के साथ-साथ अच्छी लाइन और लेंथ मौजूद है, जिसके दम पर वह इंग्लिश टीम के बल्लेबाजी को ध्वस्त करने का माद्दा रखते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here