Adelaide International के सेमीफाइनल में पहुंचीं सानिया-नाडिया की जोड़ी

0
472
Advertisement

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया ओपन टेनिस टूर्नामेंट से पहले भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने एडिलेड इंटरनेशनल में शानदार प्रदर्शन किया है। भारत की सानिया मिर्जा और उनकी यूक्रेन की जोड़ीदार नाडिया किचेनोक ने गुरुवार को संघर्षपूर्ण मैच में अमेरिका की शेल्बी रोजर्स और ब्रिटेन की हीथर वाटसन को शिकस्त देकर एडिलेड इंटरनेशनल 1 डब्ल्यूटीए टेनिस टूर्नामेंट (Adelaide International) के महिला डबल्स के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। सानिया और नाडिया की जोड़ी ने अपनी प्रतिद्वंद्वियों को 55 मिनट तक चले क्वार्टर फाइनल में 6-0 1-6 10-5 से हरा दिया।

Ashes Series 4th Test : ऑस्ट्रेलिया ने 416 रन पर घोषित की पहली पारी

सानिया-नाडिया का मुकाबला अब एशले बार्टी और स्टोर्म सैंडर्स से होगा

अब सानिया-नाडिया की जोड़ी का सामना डब्ल्यूटीए 500 टूर्नामेंट के अंतिम चार में एशले बार्टी और स्टोर्म सैंडर्स की जोड़ी से होगा। सानिया और नाडिया ने इससे पहले पहले दौर में गैब्रिएला दाब्रोवस्की और गियूलियाना ओल्मोस की जोड़ी को 1-6 6-3 10-8 से परास्त किया था। Adelaide International टूर्नामेंट 17 जनवरी से मेलबर्न में शुरू हो रहे आस्ट्रेलियाई ओपन ग्रैंडस्लैम की तैयारी का टूर्नामेंट है।

Pro kabaddi League : जयपुर पिंक पैंथर्स और बेंगलुरु बुल्‍स के बीच होगी भिड़ंत

पुरुष डबल्स के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे रामकुमार और रोहन

इधर, पुरुष वर्ग में भारत के रामकुमार रामनाथन और रोहन बोपन्ना एडिलेड इंटरनेशनल एटीपी टूर्नामेंट में कड़े मुकाबले में मिली जीत के बाद पुरुष डबल्स के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने में सफल रहे। रामकुमार और बोपन्ना पहली बार एटीपी टूर पर साथ खेल रहे हैं।

Ind vs SA 2nd Test LIVE : बारिश के कारण देरी से शुरू होगा आज का खेल, भारत जीत से 8 विकेट दूर

इससे पहले विथ्रो और लामोंस को दी थी शिकस्त 

उन्होंने आठवीं वरीयता प्राप्त अमेरिका के जैकसन विथ्रो और नाथनियेल लामोंस को 6-7, 7-6, 10-4 से शिकस्त दी। इससे पहले, इस जोड़ी ने अमेरिका के जैमी केरेटानी और ब्राजील के फर्नांडो रोंबोली को 6-2, 6-1 से हराया था। अब उनका सामना फ्रांस के बेंजामिन बोंजी और मोनाको के हुजो निस तथा बेल्जियम के सैंडर जिले और जोरान विलेजेन के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here