Sania Mirza आज हैदराबाद में खेलेंगी विदाई मैच, करियर का यादगार अंत

0
497
Sania Mirza will play farewell match in her home town Hyderabad today
Advertisement

हैदराबाद। Sania Mirza : भारतीय दिग्गज टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा हैदराबाद में भारतीय प्रशंसकों से भव्य विदाई लेने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। इस महीने की शुरुआत में सानिया ने दुबई टेनिस चैंपियनशिप में पेशेवर टेनिस से संन्यास ले लिया था। सानिया मिर्जा की विदाई आज हैदराबाद के लाल बहादुर स्टेडियम में होगी। इस कार्यक्रम के मद्देनजर सानिया मिर्जा मैच भी खेलेंगी।

Sania Mirza का बड़ा फैसला, अगले महीने टेनिस को कहेंगी अलविदा

सानिया मिर्जा ने कहा के वे अपना आखिरी टेनिस मैच खेलने के लिए पूरी तरह तैयार है। उसी जगह से जहां ये 18-20 साल पहले शुरू हुआ था। Sania Mirza ने कहा कि मेरे सभी करीबी दोस्त, मेरा परिवार, मेरे साथी आएंगे और मैं आखिरी बार आप सभी के सामने खेलने के लिए अब और इंतजार नहीं कर सकती। उन्होंने कहा, ‘मैं अपने दोस्तों, अपने परिवार और सबसे खास, अपने सबसे चहेते प्रशंसकों और फॉलोअर्स के सामने इस सफर को एक खूबसूरत याद के साथ समाप्त करने की उम्मीद करती हूं।’

Kieron Pollard चले क्रिस गेल की राह, टी20 में जड़ दिए 800 छक्के

दो मुकाबलों के लिए कोर्ट पर उतरेंगी सानिया

विदाई के कार्यक्रम के अनुसार, छह बार की ग्रैंड स्लैम टेनिस चैंपियन Sania Mirza दो अलग-अलग मुकाबलों के लिए कोर्ट पर उतरेंगी। पहला मुकाबला दो टीमों के बीच एक राउंडर मैच होगा। इसमें अभिनेताओं, क्रिकेटरों और टेनिस खिलाड़ी शामिल होंगे। सानिया दो टीमों में से एक का नेतृत्व करेंगी, जबकि दूसरी टीम का नेतृत्व भारतीय टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना करेंगे। दूसरा मुकाबला सानिया मिर्जा-रोहन बोपन्ना और इवान डोडिग-बेथानी माटेक-सैंड्स के बीच मिश्रित युगल टेनिस मैच होगा। बोपन्ना, डोडिग और सैंड्स ये तीनों खिलाड़ी सानिया के जोड़ीदार रह चुके हैं।

Irani Cup: यशस्वी जायसवाल का कमाल, पहली पारी में दोहरा शतक; दूसरी पारी में फिर शतक

लंबे समय से मिश्रित युगल खकल रहे है सानिया-बोपन्ना

सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना लंबे समय से पार्टनर हैं और रियो 2016 ओलंपिक में मिश्रित युगल में चौथे स्थान पर रहे थे। हाल ही में इस जोड़ी ने साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में जगह बनाई थी, जो Sania Mirza की आखिरी ग्रैंड स्लैम उपस्थिति थी। सानिया मिर्जा भारत की सबसे सफल महिला टेनिस खिलाड़ी हैं। उन्होंने अपने शानदार करियर के दौरान 44 डटल्यूटीपी खिताब (युगल में 43 और एकल में एक) जीते हैं। इस दौरान वह महिला युगल रैंकिंग में दुनिया की नंबर 1 भी रही चुकी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here