Sania Mirza का ट्विटर पर खुलासा, हो चुकी हैं Corona संक्रमित

1975
Advertisement

सोशल मीडिया पर Sania Mirza ने लिखा इमोशनल पोस्ट

नई दिल्ली। भारत की टेनिस स्टार Sania Mirza ने खुलासा किया है कि नए साल की शुरूआत में वो भी Corona संक्रमित हो गई थीं। हालांकि अब वे इस संक्रमण से पूरी तरह उबर चुकी हैं। सानिया ने अपने ट्विटर अकाउंट पर खुद एक पोस्टकर इस बात की जानकारी दी।

बेहद इमोशनल इस पोसट में Sania Mirza ने लिखा, ‘एक सूचना, जो पिछले एक साल से चल रहा है। मैं भी कोविड-19 की चपेट में आई थी। ऊपर वाले की दया से अब स्वस्थ और बिल्कुल ठीक हूं। मैं अपना अनुभव साझा करना चाहती थी।’

उन्होंने कहा, ‘मैं भाग्यशाली थी कि इस दौरान मुझ में कोई गंभीर लक्षण नहीं आया। लेकिन मैं पृथकवास पर थी और दो साल के बच्चे और परिवार से दूर रहना सबसे मुश्किल था।’ सानिया ने कहा कि सभी सावधानी बरतने के बावजूद वह वायरस के चपेट में आ गई। उन्होंने सभी से मास्क पहनने और बार-बार हाथ धोने का आग्रह किया।

34 साल की Sania Mirza ने बताया कि उन्होंने खतरनाक वायरस के किसी गंभीर लक्षण का अनुभव नहीं किया, लेकिन उनके लिए इस दौरान बेटे से दूर रहना मुश्किल था।

Sania Mirza ने कहा, ‘यह वायरस कोई मजाक नहीं है। मैं जितना संभव था, सभी सावधानियों को बरत रही थी लेकिन फिर भी इसकी चपेट में आ गई। अपने दोस्तों और परिवार की रक्षा के लिए हम सब को कुछ करना चाहिए। मास्क पहनें, अपने हाथ धोएं और अपने तथा अपने करीबी लोगों की रक्षा करें। हम इस लड़ाई में साथ हैं।’

Share this…

Leave a Reply