San Diego Open: टॉप सीड इगा स्वियातेक सेमीफाइनल में, कोको गॉफ हारीं

0
346
San Diego Open 2022 Top seed Iga Swiatek enters in semifinal, Coco Gauff loses

सैन डिएगो। San Diego Open: टॉप सीड इगा स्वियातेक छठी वरीयता प्राप्त कोको गाफ को 6-0, 6-3 से हराकर डब्ल्यूटीए 500 सेन डिएगो ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। फ्रेंच ओपन एकल फाइनल में भी पोलैंड की स्वियातेक ने 6-1, 6-3 से जीत दर्ज की थी।

अब उनका सामना चौथी वरीयता प्राप्त जेसिका पेगुला से होगा जिन्होंने अमेरिका की ही मेडिसन कीस को 6-4, 7-5 से हराया। दूसरे सेमीफाइनल में क्रोएशिया की डोन्न वेकिच ने बेलारूस की एरिना सबालेंका को 6-4, 6-7, 6-1 से हराया। अब वह अमेरिका की डेनियेले कोलिंस से खेलेंगी जिन्होंने स्पेन की दूसरी वरीयता प्राप्त पाउला बाडोसा को 7-6, 6-4 से मात दी।

ये भी पढ़ेंः-

Asian Youth Athletics 2022: अब तक खाते में 11 मैडल, ये हैं भारत के पदक विजेता

Paris Olympics 2024: रुद्राक्ष पाटिल बने शूटिंग वर्ल्ड चैंपियन, गोल्ड के साथ कटाया ओलंपिक का टिकट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here