न्यूयाॅर्क। भारतीय टेनिस खिलाड़ी Rohan Bopanna और उनके कनाडा के जोड़ीदार डेनिस शापोवालोव वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन के पहले दौर से ही बाहर हो गए हैं। 5 महीने बाद कोर्ट पर लौटे बोपन्ना के लिए यह काफी निराशाजन खबर है। बोपन्ना और शापोवालोव को मार्सेल ग्रेनोलर्स और होरासियो जेबालोस की जोड़ी ने 4-6, 6-7(1) से हराया।
Rohan Bopanna का यह मार्च में क्रोएशिया के खिलाफ डेविस कप मुकाबले के बाद पहला मैच था। तब वे लिएंडर पेस के जोड़ीदार के रूप में खेले थे। इसके बाद करीब 5 महीने से कोरोना के कारण टेनिस गतिविधियां बंद पड़ी थीं।
बायर्न म्यूनिख बनी Champions League 2020 चैंपियन
Rohan Bopanna ने मैच के बाद कहा कि हम काफी करीबी मुकाबले में हारे। 5 महीने के बाद यह पद्रर्शन काफी संतोषजनक कहा जा सकता है। हम बेहतर खिलाड़ियों के खिलाफ खेले और उनसे हारे हैं। अब इसके बाद हमें यूएस ओपन खेलना है। इसलिए उसके लिए तैयारियां शुरू कर रहे हैं। गौरतलब है कि यूएस ओपन न्यूयॉर्क में 31 अगस्त से 13 सितंबर तक खेला जाएगा।