Roger Federer नहीं खेलेंगे Australian Open 2021

0
717
Advertisement

घुटने की सर्जरी के बाद अभी पूरी तरह फिट नहीं Roger Federer

नई दिल्ली। पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 Roger Federer ऑस्ट्रेलियन ओपन 2021 (Australian Open 2021) में नहीं खेलेंगे। पहले यह खबर आई थी कि फेडरर ने खेलने की पुष्टि कर दी है। लेकिन अब साफ हो गया है कि घुटने की सर्जरी से उबर रहे फेडरर पूरी तरह फिट नहीं हैं, इसलिए यह निर्णय लिया गया है कि वो ऑस्ट्रेलियन ओपन में कोर्ट पर नहीं उतरेंगे। ऑस्ट्रेलियन ओपन के बाद फेडरर टेनिस कोर्ट पर वापसी करेंगे। Roger Federer ने साल 2000 में ऑस्ट्रेलियन ओपन में डेब्यू किया था। 21 साल में पहली बार वे ऑस्ट्रेलियन ओपन में नहीं खेल पा रहे हैं।

Australian Open 2021: सुमित नागल को वाइल्ड कार्ड एंट्री

Roger Federer के एजेंट टोनी गोडसिक कहा कि फेडरर की रिकवरी काफी धीमी हो रही है। ऐसे में रोजर फेडरर ने अपने कोच सेवेरिन लुथी और इवान ल्युबिकिक और फिटनेस कोच पियरे पगनीनी के साथ चर्चा के बाद फैसला लिया है कि वो 8 फरवरी से शुरु होने वाली ऑस्ट्रेलियन ओपन में नहीं खेलेंगे। वे ऑस्ट्रेलियन ओपन के बाद टेनिस कोर्ट पर उतर सकते हैं।

UAE में ट्रेनिंग कर रहे हैं Roger Federer

20 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता Roger Federer इस समय यूएई में ट्रेनिंग कर रहे हैं। उनका नाम ऑस्ट्रेलियन ओपन के ऑर्गेनाइजर्स की ओर से टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों के ऐलान किए नामों में शामिल था। इसमें फेडरर के अलावा नोवाक जोकोविच, राफेल नडाल, एश्ले बार्टी, नाओमी ओसाका और सेरेना विलियम्स समेत कई दिग्गज खिलाड़ियों के नाम शामिल थे। गोडसिक को भरोसा है कि फेडरर टोक्यो ओलिंपिक और विंबलडन में खेलेंगे।

ISL 2020: Kerala Blasters ने हैदराबाद FC को हराया

जनवरी 2020 में खेला था आखिरी टूर्नामेंट

39 साल के Roger Federer ने लगभग 1 साल से कोई भी मैच नहीं खेला है। उन्होंने अपना आखिरी मैच जनवरी, 2020 में ऑस्ट्रेलियन ओपन सेमीफाइनल में नोवाक जोकोविच के खिलाफ मेलबर्न पार्क में खेला था। Roger Federer ने कुछ दिन पहले कहा था, मैं उम्मीद कर रहा था कि इस साल अक्टूबर तक ठीक हो जाऊंगा, लेकिन मुझे नहीं लगता कि ऐसा हो पाया है। जब मैंने अपने घुटने का दूसरा ऑपरेशन करवाया, तो मुझे काफी परेशानी हुई। हालांकि, पिछले 6 महीने में काफी सुधार हुआ है। अब ये देखना होगा कि अगले 2 महीने में ठीक हो पाता हूं या नहीं। मैं फिजियो से संपर्क में हूं और फिटनेस पर काम कर रहा हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here