एक मैच जीतते ही इवान लेंडल, फेडरर और जिमी कोनर्स के ग्रुप में शामिल होंगे Rafael Nadal
नई दिल्ली। क्ले कोर्ट के बेताज बादशाह स्पेन के rafael nadal रोलां गैरो के लाल बजरी पर 100वीं जीत, 13वें फ्रेंच ओपन खिताब और 20 ग्रैंड स्लेम के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी करने के बाद अब अपने करियर की 1000वीं जीत से एक जीत दूर रह गए हैं। rafael nadal ने रविवार को सर्बिया के नोवाक जोकोविच को 6-0, 6-2, 7-5 से हराकर 13वीं बार फ्रेंच ओपन खिताब जीता था। nadal के करियर में फ्रेंच ओपन में 102 मैचों में यह 100वीं जीत थी जबकि उनके करियर में 999वीं जीत थी।
IPL में रहना है तो आज CSK को चाहिए जीत
करियर में सर्वाधिक जीत के मामले में अब nadal से आगे अमेरिका के इवान लेंडल (1068), स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर (1242) और अमेरिका के जिमी कोनर्स (1274) हैं। फेडरर के नाम 20 ग्रैंड स्लेम खिताब हैं और अब नडाल ने उनकी बराबरी कर ली है। फ्रेंच ओपन के बाद जोकोविच और नडाल वर्ल्ड रैंकिंग में क्रमशरू पहले और दूसरे स्थान पर बने हुए हैं। लेकिन उन दोनों के बीच छठे वर्ष साल का समापन नंबर एक के रुप में करने का मुकाबला बना हुआ है।
IPL-2020 पर NADA की नजर, खिलाड़ियों के लिए नमूने
जोकोविच यदि 15 से 22 नवम्बर तक लंदन में होने वाले वर्ल्ड टूर फाइनल्स को जीतते हैं तो वह अपने करियर में छठी बार साल का समापन नंबर एक के रूप में करेंगे। rafael nadal के पास भी नंबर एक के रूप में साल का समापन करने का मौका बना हुआ है। लंदन वर्ल्ड टूर फाइनल्स के लिए जोकोविच और नडाल के अलावा ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थीम, यूनान के स्तेफानोस सितसिपास, रुस के डेनिल मेदवेदेव और जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव क्वालीफाई कर चुके हैं। आठ खिलाड़ियों के इस टूर्नामेंट के लिए अभी दो और खिलाड़ियों ने क्वालीफाई करना है।