हाॅकी सहित 20 खेल संघों को मिली मान्यता

0
1075
20 sports federations including hockey get recognition latest-sports-news-in-hindi
Advertisement

खेल मंत्रालय ने एक साल के लिए जारी किया आदेश

बाॅक्सिंग, फुटबाॅल जैसे खेल संघों की मान्यता सिर्फ 31 दिसंबर 2020 तक

स्पोर्ट्स कोड के तहत चुनाव करवाने के बाद ही मिलेगी पूरी मान्यता

नई दिल्ली। स्पोर्ट्स कोड के तहत देश में सक्रिय राष्ट्रीय खेल संघों को मान्यता देने का सिलसिला शुरू हो गया है। इस के तहत पहले चरण में करीब 20 राष्ट्रीय खेल संघों को मान्यता दी गई है। हॉकी इंडिया, एनआरएआई, जूडो, साइक्लिंग, तैराकी जैसे खेल संघों को पूरे एक साल की मान्यता प्रदान की गई है। जबकि बाॅक्सिंग, फुटबाॅल और एथलेटिक्स जैसे खेल संघों की मान्यता अवधि इस वर्ष 31 दिसंबर तक ही रखी गई है। जब तक ये खेल संघ स्पोर्ट्स कोड के नियमानुसार चुनाव नहीं करवा लेते हैं, तब तक उन्हें पूरी अवधि के लिए मान्यता नहीं दी जाएगी। यही नहीं खेल मंत्रालय ने सभी राष्ट्रीय खेल संघों को छह स्पोर्ट्स कोड का पूरी तरह पालन करने के लिए छह माह की मोहलत दी है।

1000वीं जीत से एक कदम दूर हैं Rafael Nadal

मंत्रालय ने इन खेल संघों को मान्यता की सूचना दिल्ली हाईकोर्ट को हलफनामे के जरिए दे दी है। वेटलिफ्टिंग और कुश्ती संघ को मान्यता दिए जाने का आदेश सोमवार को आधिकारिक रूप से जारी कर दिया। मंत्रालय ने हाईकोर्ट में दाखिल दूसरे हलफनामे में हॉकी इंडिया, फेंसिंग, पेंचाक सिलाट, तैराकी और सॉफ्ट टेनिस को मान्यता दिए जाने की घोषणा की, जबकि तीसरे हलफनामे में 15 खेल संघों को मान्यता दी गई है। इनमें शूटिंग, साइक्लिंग, जूडो जैसे खेल संघ शामिल हैं।

IPL-2020 पर NADA की नजर, खिलाड़ियों के लिए नमूने

छह माह की मोहलत

एथलेटिक्स, बॉक्सिंग और फुटबॉल के चुनाव इस साल होने थे, लेकिन कोरोना की वजह से इन्हें टाल दिया गया। इन तीनों के अलावा कई और ऐसे खेल संघ हैं जिन्हें इस साल चुनाव कराने हैं। इन सभी खेल संघों को 31 दिसंबर तक की ही मान्यता दी जाएगी। मंत्रालय ने खेल संघों को यह भी स्पष्ट किया है कि स्पोर्ट्स कोड का पूरी तरह पालन कर इसकी सूचना अपनी वेबसाइट पर लगाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here