नई दिल्ली। Ostrava Open: भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ओस्ट्रावा ओपन (Ostrava Open) के फाइनल में पहुच गई हैं। सानिया ने अपनी जोड़ीदार शुआई झांग के साथ मिलकर सेमीफाइनल मुकाबले में माकोटो नोनोमिया और एरि होजुमी की जोड़ी को शिकस्त दी। अगर सानिया यह युगल खिताब हांसिल कर लेती हैं तो यह उनका इस साल का पहला खिताब होगा।
SRH vs PBKS Live: पंजाब के बल्लेबाज फेल, हैदराबाद को 126 रनों का टारगेट
सानिया मिर्जा के लिए यह सत्र कुछ खास नहीं रहा। इससे पहले सानिया सिर्फ एक ही टूर्नामेंट के फाइनल तक पहुंच सकीं। इससे पहले सानिया पिछले महीने क्रिस्टिना मचाले के साथ डब्ल्यूटीए 250 क्लेवलैंड टूर्नामेंट में उप विजेता बनी थीं। Ostrava Open के सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय-चीनी जोड़ी ने जापान की खिलाड़ियों को 81 मिनट तक चले मुकाबले में 6-2 7-5 से हराया।
Archery World Championship: फिर स्वर्ण पदक से चूका भारत, मिले दो सिल्वर
सानिया अपने टेनिस करियर में 6 ग्रैंड स्लैम जीत चुकी हैं। महिला डबल्स में 2015 में विंबलडन और यूएस ओपन, 2016 में ऑस्ट्रेलिया ओपन का खिताब सानिया ने अपने नाम किया था। जबकि मिक्स्ड डबल्स में सानिया 2009 में ऑस्ट्रेलिया ओपन, 2012 में फ्रेंच ओपन और 2014 में यूएस ओपन विजेता बनी थीं।
राजस्थान को हरा प्वाइंट टेबल में फिर टॉप पर दिल्ली
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के दूसरे चरण में दिल्ली कैपिटल्स का शानदार सफर जारी है। अबू धाबी के शेख जाएद स्टेडियम में आज खेले गए मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को 33 रनों से मात दे दी।। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टीम के लिए 70* रनों की पारी खेली, लेकिन वो जीत के लिए नाकाफी ही साबित हुई।
टॉस जीतकर राजस्थान रॉयल्स ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रेयस अय्यर के 43 रनों की पारी की मदद से 6 विकेट नुकसान पर निर्धारित 20 ओवर में 154 रन बनाए और राजस्थान को जीत के लिए 155 रन का टारगेट दिया। लेकिन राजस्थान की पूरी टीम निर्धारित 20 ओवर्स में 121 रन ही बना सकी।