Novak Djokovic ने जीता Astana Open का खिताब, सितसिपास हारे

0
427
Novak Djokovic wins Astana Open 2022 title, beat Stefanos Tsitsipas in final
Advertisement

अस्ताना। Novak Djokovic: दुनिया के सातवें नंबर के खिलाड़ी नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) ने रविवार को Astana Open के फाइनल मुकाबले में स्टेफानोस सितसिपास (Stefano Tsitsipas) को 6-3, 6-4 से हराकर खिताब अपने नाम किया। एक हफ्ते पहले खिताब जीतने वाले चौथे वरीय जोकोविच की ये लगातार नौवीं मैच जीत थी। 35 साल के खिलाड़ी के लिए ये 90वां टूर-स्तरीय खिताब था और इसके लिए उन्हें केवल 75 मिनट का समय लगा।

तीसरी वरीयता ग्रीक सितसिपास नौवीं बार एटीपी 500 फाइनल में खेल रहे थे और उन्हें नौवीं बार हार का सामना करना पड़ा। Novak Djokovic अब अपनी एटीपी सीरीज में 8-2 से बढ़त बनाए हुए हैं और पिछले सात मैच में जीत हासिल कर चुके हैं। जीत के बाद सर्बियाई स्टार ने 2022 पेरिस मास्टर्स के बाद एटीपी लाइव रेस टू ट्यूरिन में शीर्ष 20 स्थान हासिल किया, जिसका अर्थ है कि मौजूदा विंबलडन चैंपियन 2022 एटीपी फाइनल के लिए वर्तमान वर्ष के ग्रैंड स्लैम विजेता के रूप में आगे बढ़ रहे हैं।

नडाल और फेडरर के साथ एलीट क्लब में Novak Djokovic

Astana Open में शानदार जीत के साथ, जोकोविच ने रोजर फेडरर के एक शानदार रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है और राफेल नडाल के खास क्लब में भी शामिल हो गए हैं। वापसी के बाद यह Novak Djokovic की लगातार नौवीं जीत थी। इस दौरान उन्हें सिर्फ एक सेट में हार का सामना करना पड़ा है, जब शनिवार को डेनियल मेदवेदेव के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में उन्हें एक सेट गंवाना पड़ा था। ओपन एरा में 90 या अधिक एटीपी खिताब जीतने वाले खिलाडिय़ों की सूची में नडाल और फेडरर के साथ शामिल हो गए हैं। दिग्गज जिमी कोनर्स 109 खिताबों के साथ इस सूची में सबसे आगे हैं।

BCCI: जय शाह की हो सकती है ताजपोशी, गांगुली की विदाई के संकेत

जोकोविच ने जीता करियर का 90वां और इस साल का चौथा खिताब

Astana Open जोकोविच के लिए करियर का 90वां और 2022 का चौथा खिताब था। जोकोविच ने कहा कि उन्हें हमेशा उम्मीद थी कि मेरा करियर सही दिशा में जाएगा हालांकि जाहिर है कि उन्हें नहीं पता था कि वे कितने फाइनल में खेलेंगे और कितने टूर्नामेंट जीतेंगे। Novak Djokovic ने कहा कि उनका इरादा हमेशा हमारे खेल में उच्चतम ऊंचाइयों तक पहुंचने का था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here