Novak Djokovic ने की रोजर फेडरर के रिकॉर्ड की बराबरी

0
780
Novak Djokovic equals Roger Federer's record Latest Sports
Advertisement

रैंकिंग में 310 हफ्ते तक शीर्ष पर Novak Djokovic

लंदन। Novak Djokovic ने 310 सप्ताह तक एटीपी रैंकिंग में नंबर एक पर बने रहने के स्विट्जरलैंड के टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। जोकोविक ने पिछले महीने ही अपना नौवां ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीता था। जोकोविक इसके साथ ही करियर में 18वां ग्रैंडस्लैम खिताब जीत चुके हैं और वह फेडरर और नडाल के 20-20 ग्रैंडस्लैम के रिकॉर्ड के करीब पहुंच गए हैं।

पिछले महीने नौवीं बार ऑस्ट्रेलियन ओपन की ट्रॉफी जीतने वाले जोकोविच अगले हफ्ते 311 हफ्ते शीर्ष पर रहकर फेडरर का रिकॉर्ड तोड़ देंगे।

How to Play Basketball : हर वो बात जो आपको पता होनी चाहिए

पीट सम्प्रास (286) तीसरे नंबर पर हैं। Novak Djokovic ने कहा कि सर्वाधिक सप्ताह तक नंबर-1 बने रहने की ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करना मेरे लिए राहत भरा है। अब मेरा पूरा ध्यान अधिकतर ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने पर है। जोकोविच ने इस सत्र में लगातार नौ मैच जीते हैं। वह पिछले साल तीन फरवरी को शीर्ष पर पहुंचे थे और तब से वह नंबर-1 बने हुए हैं।

Virat Kohli के इंस्टाग्राम पर 100 मिलियन फॉलोअर्स

Novak Djokovic पिछले साल तीन फरवरी को एटीपी रैंकिंग में टॉप पर पहुंचे थे और तब से वह नंबर एक पर बने हुए हैं। इससे पहले वह जुलाई 2014 से नवंबर 2016 तक नंबर 1 रहे थे। जोकोविक के अब 12030 प्वाइंटस हो गए हैं, जोकि राफेल नडाल, डेनिल मेदवेदेव और डोमिनिक थिएम से 2000 प्वाइंटस ज्यादा हैं। ऐसे में वे अगले कुछ सप्ताह नंबर वन बने रहेंगे और रोजर फेडरर के विश्व रिकॉर्ड को ध्वस्त कर देंगे।

Swiss Open 2021: सेमीफाइनल में हो सकती है सिंधू-सायना की भिड़ंत

Novak Djokovic ने ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीतने के बाद कहा था कि वे राफेल नडाल और रोजर फेडरर की बराबरी करना चाहते हैं। मौजूदा समय में ऐसा लगता भी है, क्योंकि वे शानदार फॉर्म में हैं। इस साल नहीं तो अगले साल वे 20 ग्रैंडस्लैम जीतने में सफल हो सकते हैं। ऐसे में नोवाक जोकोविक के लिए वो बड़ी सफलता होगी। हालांकि, रोजर फेडरर और राफेल नडाल भी अपने ग्रैंडस्लैम की संख्या को बढ़ा सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here