Miami Open 2023: अल्कारेज को हराकर फाइनल में पहुँचे जेन्निक सिनर, रयबकिना और विटोवा पहली बार फाइनल में

0
346
Miami Open 2023 Jannik Sinner, Rybakina and Vitova reach final after defeating Alcarez latest sports in hindi
Pic Credit: @MiamiOpen
Advertisement

फ्लोरिडा। Miami Open 2023 में मेंस सिंगल्स के सेमीफाइनल मुकाबले में इटली के जेन्निक सिनर ने स्पेन के कार्लोस अल्कारेज को 6-7, 6-4, और 6-2 से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। जहां उनका मुकाबला रूस के डेनियल मदवेदव से होगा। वहीं, वुमेंस सिंगल्स में चेक गणराज्य की पेट्रा विटोवा ने रोमानिया की सोराना क्रिस्टिया को 7-5, 6-4 से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। फाइनल में विटोवा का मुकाबला कजाकिस्तान की ऐलेना रयबकिना से होगा।

IPL 2023 का पहला डबल हेडर आज, चार टीमें दिखाएंगी अपना दम

रोमांच से भरपूर था सेमीफाइनल

मियामी के हार्ड रॉक गार्डन में खेले गया Miami Open 2023 सेमीफाइनल मुकाबला टेनिस प्रेमियों के लिए काफी खास था। इस मुकाबले में पहली बार आमने-सामने हुए विश्व नंबर-9 जेन्निक सिनर और विश्व नंबर-1 कार्लोस अल्कारेज ने शानदार प्रदर्शन कर मैच को रोमांचक मोड़ पर ला खड़ा किया। शुरुआत में हावी नजर आ रहे पूर्व चैम्पियन अल्कारेज ने पहले सेट में सिनर को 7-6 से हराया था। लेकिन, इसके बाद सिनर ने आल्कारेज को कोई मौका नहीं दिया और बाकी बचे दोनों सेटों में 6-4 और 6-2 से हरा दिया।

IPL 2023: धोनी की 3 गलतियां, जिसने बिगाड़ दिया CSK का खेल

19 वर्षीय ग्रेंड स्लैम विजेता आल्कारेज फिलहाल मेंस सिंगल्स में विश्व के नंबर-1 खिलाड़ी है। जिन्होंने 8 बार एटीपी टूर तथा 2022 में यूएस ओपन भी जीता था। सेमीफाइनल मुकाबले से पहले जेन्निक सिनर ने क्वाटर फाइनल में फिनलैंड के एमिल रुसुवुओरी को 6-3 और 6-1 से हराया था। Miami Open 2023 फाइनल मेें उनका मुकाबला विश्व नंबर-5 डेनियल मदवेदव से होगा। जेन्निक सिनर इस टूर्नामेंट में 2021 के बाद दूसरी बार फाइनल में पहुँचे है। पिछली बार फाइनल में उन्हें पोलैंड के ह्यूबर्ट हर्काज़ ने 7-6 और 6-4 से मात दी थी।

IPL 2023: बेअसर इम्पैक्ट प्लेयर, पहले मैच में दोनों टीमों ने किया इस्तेमाल; नहीं हुआ फायदा

विटोवा की सोराना पर आसान जीत

Miami Open 2023 में पहली बार सेमीफाइनल खेल रही पेट्रा विटोवा और सोराना क्रिस्टिया के बीच हुए मुकाबले में विटोवा ने सोराना को 7-5 और 6-4 से हराकर एकतरफा जीत हासिल की। 33 वर्षीय विटोवा अब फाइनल मुकाबले में गत विम्बल्डन चैम्पियन ऐलेना रयबकिना से भिड़ती नजर आएंगी। 23 वर्षीय ऐलेना और 33 वर्षीय विटोवा इस टूर्नामेंट में अपना पहला फाइनल मुकाबला खेलेंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here