ATP Finals: जोकोविच को हराकर सेमीफाइनल में मेदवेदेव

0
707
Medvedev Defeated Djokovic enters Semifinal ATP Finals latest sports news in hindi
Image Credit: Twitter/@atptour

ATP Finals के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अब जाकोविच-ज्वेरेव में भिड़ंत

नई दिल्ली। वर्ल्ड नंबर 4 डेनिलयल मेदवेदेव ने ATP Finals में धमाका कर दिया है। उन्होंने वर्ल्ड नंबर 1 सर्बिया के नोवाक जोकोविच को सीधे सेटों में 6-3, 6-3 से हरा दिया। रूस के मेदवेदेव इस जीत के साथ सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। वहीं, जोकोविच को अब सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अब अपने अगले मैच में एलेक्जेंडर ज्वेरेव को हराना होगा।

Corona: मोहम्मद सालाह और अल-नानी की दूसरी रिपोर्ट भी पाॅजिटिव

ATP Finals में टोक्यो ग्रुप के मैच में मेदवेदेव ने 5 बार के चैंपियन जोकोविच को कहीं भी मौका नहीं दिया। पहले सेट में 3-2 की बढ़त बनाने के बावजूद जोकोविच ना सिर्फ ये सेट हारे। बल्कि अगले सेट में भी मेदवेदेव ने जाकोविच को कोई मौका नहीं दिया और मैच अपने नाम किया। मैच के बाद मेदवेदेव ने कहा कि इस मैच में जोकोविच अपना बेस्ट गेम नहीं खेल सके। लेकिन ये सबके साथ होता है। मैं हमेशा कहता हूं कि बिग-3 (जोकोविच, नडाल और फेडरर) हैं, इस तरह का गेम कम ही खेलते हैं। मैं इस जीत से बहुत खुश हूं।

मुझे वापसी का नहीं मिला मौकाः जोकोविच

मैच के बाद नोवाक जोकोविच ने कहा कि मेदवेदेव ने बेहतर खेल दिखाया। मुझे लय में वापस आने के लिए 15 मिनट से ज्यादा जूझना पड़ा। मेदवेदेव ने इसका फायदा उठाया। उन्होंने अपने सर्विस में मुझे वापसी का कोई मौका नहीं दिया। गौरतलब है कि पिछले साल अपने सभी 3 ग्रुप मैच हारने वाले मेदवेदेव ने इस साल ATP Finals में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने इस साल टूर्नामेंट की पहली जीत 2018 के विजेता एलेक्जेंडर ज्वेरेव को सीधे सेटों में हराकर दर्ज की। मेदवेदेव पहले रूसी प्लेयर हैं, जो लगातार एटीपी फाइनल्स में खेल रहे हैं। उनसे पहले निकोले ने 2005 से 2009 तक टूर्नामेंट खेला था।

ATP Finals: जोकोविच और ज्वेरेव के बीच होगी टक्कर

वहीं, जर्मनी के ज्वेरेव ने भी ATP Finals में अपनी सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को बनाए रखा है। उन्होंने एक अन्य मैच में अर्जेंटीना के डिएगो श्वार्ट्जमैन को 6-3, 4-6, 6-3 से मात दी। मैच के बाद ज्वेरेव ने कहा कि इस जीत से मुझे आत्मविश्वास मिला है और अब मैं अगले मैच के लिए तैयार हूं। ज्वेरेव का अगला मुकाबला शुक्रवार को जोकोविच से होगा। ये मैच जीतने वाला प्लेयर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here