नई दिल्ली। French Open 2021 के चौथे दौर में हार के साथ ही सातवीं सीड अमेरिका की सेरेना विलियम्स का रिकॉर्ड 24वां ग्रैंड स्लेम खिताब जीतने का सपना रविवार को टूट गया। इसके अलावा पुरुषों में दूसरी सीड रूस के डेनिल मेदवेदेव और पांचवीं वरीयता प्राप्त यूनान के स्तेफानोस सितसिपास ने लगातार सेटों में जीत के साथ क्वार्टरफाइनल में जगह बनाने में सफल रहे।
UAE में ICC T20 World Cup की तैयारी शुरू !
सेरेना को एलेना ने दी शिकस्त
पूर्व नंबर एक और इस बार आठवीं वरीयता खिलाड़ी सेरेना को रूस में जन्मी कजाखस्तान की खिलाड़ी एलेना रिबिकिना ने एक घंटे 17 मिनट में 6-3, 7-5 से मात देकर French Open 2021 क्वार्टरफाइनल में स्थान बना लिया। वहां उसका मुकाबला रूस की अनास्तासिया पाव्ल्युचेंकोवा से होगा।
England vs New Zealand: पहला टेस्ट मैच ड्रॉ
विक्टोरिया अजारेंका हारकर टूर्नामेंट से बाहर
पाव्ल्युचेंकोवा ने एक अन्य उलटफेर में 15वीं सीड बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका को मात दी। अजारेंका रूस की अनास्तासिया पाव्ल्युचेंकोवा से दो घंटे नौ मिनट तक चले मुकाबले में 7-5, 3-6, 2-6 से हारकर बाहर हो गईं। स्तेफानोस ने 12 वीं सीड स्पेन के पाब्लो कारेनो बुस्ता को रविवार को लगातार सेटों में 6-3, 6-2 7-5 से हराने में दो घंटे सात मिनट का समय लिया।
Football : ब्राजीली फुटबॉल प्रमुख यौन उत्पीड़न के मामले में निलंबित
French Open 2021: क्वार्टरफाइनल में सितसिपास का मुकाबला मेदवेदेव से
सितसिपास का क्वार्टरफाइनल में दूसरी सीड रूस के डेनिल मेदवेदेव से मुकाबला होगा जिन्होंने चौथे दौर के एक अन्य मैच में चिली के क्रिस्टियन गारिन को दो घंटे पांच मिनट में 6-2, 6-1, 7-5 से शिकस्त दी। पूर्व नंबर एक और आठवीं सीड स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर ने जर्मनी के डोमिनिक कॉपफेर को कड़े मुकाबले में शनिवार रात को चार सेटों (7-6(5), 6-7(3), 7-6(4), 7-5) में मात देकर चौथे दौर में पहुंच गए। फेडरर ने अपना मुकाबला जीतने में तीन घंटे 35 मिनट का समय लगाया।
फेडरर ने French Open 2021 से अपना नाम लिया वापस
फेडरर करियर में 68वीं बार ग्रैंड स्लेम के राउंड 16 में पहुंचे। ऑल टाइम रिकॉर्ड में फेडरर के बाद दूसरे नंबर पर विश्व के नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच हैं जो 54 बार और स्पेन के राफेल नडाल 50 बार राउंड 16 में पहुंचे हैं। फेडरर ने इसके बाद French Open 2021 से अपना नाम वापस ले लिया।