नोवाक जोकोविच ने रिकाॅर्ड 40वीं बार बनाई ग्रैंडस्लैम सेमीफाइनल में जगह
French Open 2021 के दूसरे सेमीफाइनल में माटेयो बेरेटिनी को हराया
नई दिल्ली। नई दिल्ली। French Open 2021 में नोवाक जोकोविच ने एक और इतिहास रच दिया है। जोकोविच क्वार्टर फाइनल में इटली के माटेयो बेरेटिनी को हराकर रिकाॅर्ड 40वीं बार ग्रैंड स्लैम सेमीफाइनल में पहुुंच गए हैं। अब सेमीफाइनल का सुपर मुकाबला जोकोविच और राफेल नडाल के बीच खेला जाएगा। जो वर्तमान दौर के सबसे जबर्दस्त प्रतिद्वंद्वी माने जाते हैं। क्वार्टर फाइनल मुकाबले में जोकोविच ने बेरेटिनी को 6-3, 6-2, 6-7, 7-5 से मात दी।
4️⃣0️⃣ Grand Slam semis 💪@DjokerNole sets a final four date with Nadal, downing Berrettini 6-3, 6-2, 6-7(5), 7-5.#RolandGarros pic.twitter.com/MKUeUndw2M
— Roland-Garros (@rolandgarros) June 9, 2021
रोमांचक मुकाबले में जोकोविच ने पहले दो सेट आसानी से अपने नाम किए। लेकिन तीसरा सेट टाइब्रेकर तक खिंचा। जिसे बेरेटिनी जीतने में सफल रहे। चैथे सेट में भी दोनों खिलाड़ियों में बराबरी का मुकाबला देखने को मिला लेकिन अंततः जोकोविच 7-5 के अंतर से सेट और मैच अपने नाम किया। वहीं, French Open 2021 के दूसरे सेमीफाइनल दुनिया के पांचवें नंबर के खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास और छठी रैंकिंग वाले अलेक्जेंडर ज्वेरेव आमने-सामने होंगे।
Coming 🔜#RolandGarros pic.twitter.com/AbPREZ4uce
— Roland-Garros (@rolandgarros) June 9, 2021
नडाल 14वीं बार रोलां गैरां के सेमीफाइनल में पहुंचे
स्पेन के टेनिस स्टार राफेल नडाल रिकाॅर्ड French Open 2021 के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। क्वार्टरफाइनल में उन्होंने अर्जेंटीना के डिएगो श्वार्त्जमैन को आसान मुकाबले में 6-3, 4-6, 6-4, 6-0 से हराया। 35 वर्षीय नडाल की यह रिकॉर्ड 105वीं जीत थी। नडाल की निगाहें 35वें ग्रैंड स्लैम पर टिकी हुई हैं।
A familiar sight 💯#RolandGarros pic.twitter.com/DoRz909n2L
— Roland-Garros (@rolandgarros) June 9, 2021
Cricket : भारत के खिलाफ इंग्लैंड की महिला टेस्ट टीम का ऐलान
French Open 2021 से कई दिग्गज खिलाड़ी अपना नाम वापस ले चुके हैं और कुछ खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट को बीच में छोड़ा है, जिनमें रोजर फेडरर जैसे खिलाड़ी शामिल हैं, लेकिन कुछ खिलाड़ियों पर आयोजक कार्रवाई करने के मूड में भी हैं, जिसकी रिपोर्ट सामने आई थी।
1️⃣0️⃣5️⃣ wins (& counting…)@RafaelNadal clinches a hard-fought win over Schwartzman 6-3, 4-6, 6-4, 6-0. He’ll face Djokovic or Berretini in his 14th #RolandGarros SF 👊 pic.twitter.com/GAf9kjOkfz
— Roland-Garros (@rolandgarros) June 9, 2021
ICC Test Ranking में रवींद्र जडेजा ने बेन स्टोक्स को पछाड़ा
इगा स्वियातेक बाहर
वहीं, दूसरी तरफ महिला वर्ग में 17वीं सीड मारिया सक्कारी ने बुधवार को पहली बार French Open 2021 ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। मारिया ने क्वार्टरफाइनल में गत चैम्पियन इगा स्वियातेक 6-4, 6-4 से हराया। सेमीफाइनल में चारों महिलाएं पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम के अंतिम चार में पहुंची हैं। पेशेवर टेनिस के दौर में दूसरी बार ही ऐसा हुआ है। इससे पहले 1978 ऑस्ट्रेलियाई ओपन के सेमीफाइनल में सभी खिलाड़ी पहली बार अंतिम चार में पहुंचे थे। सक्कारी का सामना गैर वरीय बारबोरा क्रेसिकोवा से होगा जबकि अनास्तासिया पी की टक्कर तामारा जिदांसेक से होगी। बारबोरा ने 17 वर्ष की कोको गॉ को 7-6, 6-3 से मात दी। नोवाक जोकोविच की टक्कर माटेओ बेरेटिनी से होगी।