वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन सेमीफाइनल खेलने से किया इनकार, कहा-आखिर कब रुकेगा ये सब
नई दिल्ली। अमेरिका के विस्कॉन्सिन में अश्वेत Jacob Blake पर फायरिंग की आग बढ़ती जा रही है। इसने अब खेल और खिलाड़ियों को भी प्रभावित करना शुरू कर दिया है। पुलिसकर्मियों द्वारा Jacob Blake पर गोलीबारी की इस घटना से नाराज वर्ल्ड नंबर-10 टेनिस खिलाड़ी Naomi Osaka ने वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन का सेमीफाइनल खेलने से इनकार कर दिया। उन्होंने न्यूयार्क में हो रहे इस टूर्नामेंट के आयोजकों को इस बात की जानकारी दी कि वो टूर्नामेंट से हट रही हैं।
Naomi Osaka ने ट्वीट किया, ‘पुलिस के हाथों अश्वेतों का नरसंहार मुझे बीमार कर रहा है। मैं जानती हूं कि मेरे टेनिस नहीं खेलने से बहुत कुछ नहीं बदल जाएगा। लेकिन एक खिलाड़ी होने के नाते अगर मेरे ऐसा करने से बहस शुरू होती है, तो मैं इसे सही दिशा में उठाया गया कदम मानूंगी।‘
— NaomiOsaka大坂なおみ (@naomiosaka) August 27, 2020
Today had me like- pic.twitter.com/R7qH4MfNy0
— NaomiOsaka大坂なおみ (@naomiosaka) August 26, 2020
ओसाका के इस कदम से Jacob Blake पर गोलीबारी मामले के और तूल पकड़ने की पूरी संभावना है। उन्होंने अपने ट्वीट में आगे लिखा, ‘एक अश्वेत महिला होने के नाते मैंने महसूस किया कि मुझे टेनिस खेलते हुए देखने से ज्यादा जरूरी ऐसे मुद्दे हैं, जिन पर फौरन ध्यान देना होगा। एक एथलीट होने से पहले, मैं अश्वेत महिला हूं। हर रोज इस तरह के मामले को लेकर ट्विटर पर नया हैशटैग सामने आ जाता है। मैं इन सबसे थक चुकी हूं। आखिर यह कब रुकेगा?’
- Pak vs Eng टी-20 सीरीज कल से, मेनचेस्टर में होंगे मैच
- तो ऐसे जीता मेनारिया, पटेल और साहिल ने Mathura Das Mathur Award
रविवार को मारी थी Jacob Blake को गोली
अमेरिका के विस्कॉन्सिन शहर के केनोशा इलाके में रविवार को दो पुलिसकर्मियों ने 29 साल के Jacob Blake की हत्या कर दी थी। जैकब ब्लेक को उसके बच्चों के सामने ही पीठ पर सात गोलियां मार दी गईं। घटना के बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया। अब जैकब के समर्थन में और दोषी पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए अमेरिका के कई शहरों में प्रदर्शन हो रहे हैं।