French Open: अब ये खिलाड़ी Corona के कारण हुआ टूर्नामेंट से बाहर

0
682
Advertisement

स्पेनिश खिलाड़ी फर्नांडो वर्डास्को कोरोना पॉजिटिव आने के बाद French Open से बाहर

नई दिल्ली। स्पेनिश खिलाड़ी फर्नांडो वर्डास्को ने कहा कि उन्हें Corona वायरस की जांच में पॉजिटिव आने के बाद French Open से बाहर कर दिया गया है और उनका मानना है कि यह रिपोर्ट गलत थी। पूर्व टॉप 10 रैंकिंग में रह चुके इस खिलाड़ी ने इस साल के अमेरिकी ओपन में हिस्सा नहीं लिया था, इससे पहले उन्होंने लगातार 67 ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट खेले थे।

वर्डास्को ने रोलां गैरां में खेल शुरू होने से पहले दो दिन पहले शुक्रवार को अपने ट्विटर पर लिखा कि उन्हें अगस्त में कोविड-19 में पॉजिटिव पाया गया था और उन्हें कोई लक्षण नहीं दिखे थे। इसके बाद उनकी जांच नेगेटिव भी आ गई थी लेकिन इस हफ्ते वह French Open से पहले हुई जांच में पॉजिटिव पाए गए।

वर्डास्को ने कहा कि उन्होंने एक अन्य जांच की मांग की लेकिन French Open के आयोजकों ने इससे इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि उन्होंने खुद परीक्षण कराया जो नेगेटिव आया। वर्डास्को ने लिखा कि इससे मैं दुखी हूं और काफी निराश महसूस कर रहा हूं। वह 2009 ऑस्ट्रेलियाई ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे थे और मौजूदा रैंकिंग में 58वें स्थान पर हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here