French Open में आज होगी बिग फाइट

0
921
Djokovic will face Nadal in french Open final latest sports news in hindi
Image Credit: Twitter
Advertisement

French Open फाइनल में आमने-सामने होंगे Rafael Nadal और Novak Djokovic

रोजर फेडरर के 20 ग्रैंडस्लैम खिताब की बराबरी की कोशिश में राफेल नडाल

नई दिल्ली। भारतीय समयानुसार रविवार देर रात French Open का ब्लॉकबस्टर मुकाबला होने जा रहा है। लाल बजरी के बादशाह राफेल नडाल और दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जाकोविच आमने-सामने होंगे। मौका होगा French Open के फाइनल का। नडाल आज रिकार्ड 13वीं बार फ्रेंच ओपन के फाइनल में खेलने उतरेंगे। उनकी नजरें होंगी रोजर फेडरर के रिकार्ड 20 ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने के रिकाॅर्ड पर। अगर आज जीत जाते हैं तो वो 20 ग्रैंडस्लैम जीतने के फेडरर के रिकार्ड की बराबरी कर लेंगे।

नडाल और जोकोविच ने अब तक एक दूसरे के साथ आठ ग्रैंड स्लैम के फाइनल मुकाबले खेले हैं, जिसमें दोनों ने चार-चार मुकाबले जीते हैं। ऐसे में आज का फाइनल दोनों खिलाड़ियों के बीच श्रेष्ठता का पैमाना होगा। French Open के फाइनल में दोनों ही खिलाड़ी तीसरी बार भिड़ेंगे। इससे पहले 2014 में दोनों ही खिलाड़ियों की टक्कर हुई थी, जिसमें नडाल ने खिताब अपने नाम किया था।

French Open: इगा स्वियातेक रोलां गैरां की नई मल्लिका

गौरतलब है कि स्पेनिश दिग्गज नडाल यहां French Open का अपना 13वां खिताब जीतने पर जोर लगाएंगे। यह उनकी रोलां गैरां पर 100वीं जीत भी होगी। नडाल का French Open में रिकार्ड 99-2 हो गया है। वह कभी यहां सेमीफाइनल और फाइनल में नहीं हारे हैं और उनका रिकार्ड 25-0 है। उन्होंने पिछले दो सप्ताह में सभी 15 सेट जीते।

RCB के गेंदबाजों के आगे धोनी के धुरंधर ढ़ेर, CSK को 37 रनों से हराया

वहीं, अगर जोकोविच आज फ्रेंच ओपन की ट्रॉफी जीतते हैं तो उनके 18 ग्रैंडस्लैम खिताब हो जाएंगे और वे नडाल और फेडरर के रिकॉर्ड के करीब पहुंच जाएंगे।

 बता दें कि इससे पहले French Open सेमीफाइनल मुकाबले में नडाल ने अर्जेंटीना के डिएगो श्वार्टजमेन को सीधे सेटों में 6-3, 6-3, 7-6 (7-0) से हराया तो वहीं जोकोविच ने दूसरे सेमीफाइनल में पांचवीं वरीय ग्रीस के स्टेफानोस सितसिपास को  6-3, 6-2, 5-7, 4-6, 6-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here