Adelaide Internationals के सेमीफाइनल में पहुंची बोपन्ना-रामकुमार की जोड़ी 

0
346
Advertisement

नई दिल्ली। भारत के रोहन बोपन्ना और रामकुमार रामनाथन एडिलेड इंटरनेशनल वन एटीपी टूर्नामेंट (Adelaide Internationals) के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। पहली बार एटीपी टूर पर साथ खेल रहे बोपन्ना और रामकुमार ने फ्रांस के बेंजामिन बोंजी और मोनाको के हुजो निस की जोड़ी को युगल क्वार्टर फाइनल में 6-1, 6- 3 से शिकस्त दी।

वेस्टइंडीज क्रिकेट ने Desmond Haynes को सौंपी टीम सेलेक्शन की कमान

अब तोमिस्लाव बर्किच और सैंटियागो गोंजालेस से होगा सामना 

Adelaide Internationals में अब उनका सामना चौथी वरीयता प्राप्त बोस्पिनया के तोमिस्लाव बर्किच और मैक्सिको के सैंटियागो गोंजालेस से होगा। दोनों का शानदार प्रदर्शन जारी रहता है तो मार्च में दिल्ली में डेनमार्क के खिलाफ डेविस कप मैच में भी वे साथ खेल सकते हैं।

Pro kabaddi League 2021: बंगाल वॉरियर्स और हरियाणा स्टीलर्स आज आमने-सामने होगी

सानिया-नाडिया का सामना एशले बार्टी और स्टोर्म सैंडर्स से होगा

Adelaide Internationals में भारत की सानिया मिर्जा और उक्रेन की नाडिया किचेनोक की जोड़ी सेमीफाइनल में एशले बार्टी और स्टोर्म सैंडर्स से खेलेगी। इससे पहले सानिया और नाडिया की जोड़ी ने अपनी प्रतिद्वंद्वियों को 55 मिनट तक चले क्वार्टर फाइनल में 6-0 1-6 10-5 से मात दी थी। सानिया और नाडिया ने इससे पहले पहले दौर में गैब्रिएला दाब्रोवस्की और गियूलियाना ओल्मोस की जोड़ी को 1-6 6-3 10-8 से हराया था। बता दें कि यह 17 जनवरी से मेलबर्न में शुरू हो रहे ऑस्ट्रेलियाई ओपन की तैयारी के लिए अहम टूर्नामेंट है।

Ind vs SA 2nd Test : जोहान्सबर्ग में टीम इंडिया को शिकस्त देकर साउथ अफ्रीका ने रचा इतिहास

 जोकोविक को ऑस्ट्रेलिया में प्रवेश नहीं, वीजा रद, मामला अदालत पहुंचा

विश्व के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविक को ऑस्ट्रेलिया में प्रवेश नहीं दिया गया और उनका वीजा बुधवार देर रात मेलबर्न पहुंचने के बाद रद कर दिया गया। आस्ट्रेलियाई सीमा बल ने गुरुवार को कहा कि जोकोविक प्रवेश आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए उचित सबूत प्रदान करने में विफल रहे और उसके बाद उनका वीजा रद कर दिया गया। मेडिकल छूट मिलने के बाद ही जोकोविक मेलबर्न के लिए रवाना हुए थे। यहां उन्हें ऑस्ट्रेलियन ओपन में भाग लेना था।

जोकोविक ने अदालत का दरवाजा खटखटाया

जोकोविक ने इसके खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटाया। फेडरल सर्किट कोर्ट के न्यायाधीश एंथनी केली ने वीजा फैसलों की समीक्षा के लिए आवेदन प्राप्त करने में देरी ने जोकोविक के मामले को सोमवार तक के लिए स्थगित कर दिया और उनके निर्वासन पर अस्थायी प्रतिबंध लगा दिया गया। सरकार के एक वकील ने सहमति व्यक्त की कि 34 वर्षीय टेनिस खिलाड़ी को अगली सुनवाई से पहले निर्वासित नहीं किया जाना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here