प्राग। Billie Jean King Cup 2022 में चेक गणराज्य ने अमेरिका को हराकर उलटफेर करते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया है। चेक गणराज्य की टीम चार साल में पहली बार सेमीफाइनल में पहुंची है। अब उसका सामना स्विट्जरलैंड से होगा जिसने कनाडा को 2-1 से शिकस्त दी। ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन दूसरे सेमीफाइनल में एक दूसरे के आमने सामने होंगे।
नंबर-1 एश्ले बार्टी ने चौंकाया, 25 साल की उम्र में Tennis को कहा अलविदा
Billie Jean King Cup 2022 में सातवीं रैंकिंग की कोको गॉफ और 14वीं रैंकिंग की डेनियल कोलिन्स के एकल मुकाबलों में चेक गणराज्य की खिलाडिय़ों पर जीत दर्ज करने की उम्मीद थी। लेकिन, दोनों में से कोई भी एक सेट भी नहीं जीत सकी। गॉफ ने कैटरीना सिनियाकोवा के खिलाफ पिछले सभी तीनों मैच जीते हैं लेकिन वह 6-7 (1), 1-6 से हार गई। जबकि कोलिन्स पर मार्केटा वोंद्रोयूसोवा ने 6-3, 6-3 से जीत दर्ज की।
Tennis : Andrey Rublev कोरोना संक्रमित, एटीपी कप से हो सकते हैं बाहर
ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया पहले से ही सेमीफाइनल में
Billie Jean King Cup 2022 में ब्रिटेन ने स्पेन को 3-0 से हराकर बिली जीन किंग कप महिला टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया था। महिला टेनिस के इस शीर्ष स्तरीय टीम टूर्नामेंट में ब्रिटेन ने 41 साल में पहली बार अंतिम चार में स्थान बना लिया है। आस्ट्रेलिया ने भी ग्लास्गो में अंतिम चार में प्रवेश कर लिया है, लेकिन ग्रुप सी में ब्रिटेन ने शानदार वापसी करते हुए जीत भी अपने नाम की ह
ब्रिटेन की जोड़ी ने सीधे सेटों में जीत दर्ज की
Billie Jean King Cup 2022 में ब्रिटेन के लिये एलिसिया बार्नेट और ओलिविया निकोल्स की जोड़ी ने अलियोना बोलसोवा और रेबेका मासारोवा पर 7-6, 6-2 से जीत भी अपने नाम की। इससे पहले हीथर वाटसन और हैरियट डार्ट ने अपने से ऊंची रैंकिंग की विरोधियों को हरा दिया है। डार्ट ने 13वीं रैंकिंग की पाउला बाडोसा पर 6-3 6-4 से जीत दर्ज की जबकि दोनों के बीच रैंकिंग का अंतर 85 स्थान है। शुरूआती मैच में वाटसन ने नुरिया पारिजास डायज पर 6-0 6-2 से जीत भी अपने नाम की है।
आस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम
Billie Jean King Cup 2022 में इसके पूर्व आस्ट्रेलियाई टीम बेल्जियम को 3-0 से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन चुकी है। उसके लिये स्टोर्म सैंडर्स ने एलिसन वान उतवांक को 6-2 6-2 से जबकि अजिला तोमलजाकोंविच ने अपनी विरोधियों को एलिसे मर्टन्स के कंधे की चोट की वजह से रिटायर होने से जीत भी हासिल कर ली है। आस्ट्रेलिया ने युगल मुकाबला भी जीत लिया है।