Australian Open: डेनिस शापोवालोव को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचे राफेल नडाल

0
376
Advertisement

 नई दिल्ली। दुनिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल (Rafael nadal) ने डेनिस शापोवालोव को 5 सेट और 4 घंटे के मैराथन मुकाबले में हराकर 7वीं बार ऑस्ट्रेलियाई ओपन (Australian Open) के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।  नडाल, रोजर फेडरर और नोवाक जोकोविच के नाम 20 मेंस सिंगल्स के खिताब हैं। फेडरर और जोकोविच ऑस्ट्रेलियाई ओपन नहीं खेल रहे हैं। नडाल ने क्वार्टर फाइनल में 6-3, 6-4, 4-6, 3-6, 6-3 से जीत हासिल की। पहले 2 सेट में हावी रहने के बाद तीसरे और चौथे सेट में पेट की गड़बड़ी के कारण उनकी लय टूटी, लेकिन निर्णायक सेट जीतकर उन्होंने अंतिम-4 में जगह बनाई।

Aus vs SL T20 Series :श्रीलंका के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई टीम घोषित, डेविड वॉर्नर को किया बाहर 

Australian Open का सेमीफाइनल शुक्रवार को होगा

राफेल नडाल यहां सिर्फ एक बार 2009 में खिताब जीत सके हैं और पिछले 13 में से 7 क्वार्टर फाइनल हारे हैं। अब सेमीफाइनल शुक्रवार को होगा यानी उनके पास 2 दिन का ब्रेक है। सेमीफाइनल में उनका सामना सातवीं वरीयता प्राप्त मात्तेओ बेरेटिनी या 17वीं रैंकिंग वाले गाएल मोंफिल्स से होगा। महिला वर्ग में मेडिसन कीस ने 2022 में अपना शानदार फॉर्म बरकरार रखते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।

U-19 World Cup : क्वार्टर फाइनल में बांग्लादेश से हिसाब बराबर करने उतरेगी Team India

मेडिसन कीस ने बारबोरा क्रेसिकोवा को हराया

मेडिसन कीस ने क्वार्टर फाइनल में फ्रेंच ओपन चैंपियन बारबोरा क्रेसिकोवा को 6-3, 6-2 से शिकस्त देकर लगातार 10वीं जीत दर्ज की। इस साल वह एडिलेड इंटरनेशनल में 5 जीत दर्ज कर चुकी है, जिसमें खिताबी जीत भी शामिल है। उसके बाद यहां मेलबर्न पार्क में पांच 5 जीत चुकी हैं। पिछले पूरे साल में उन्होंने कुल 11 मैच जीते थे। अब उनका सामना शीर्ष वरीयता प्राप्त एश्ले बार्टी या जेसिका पेगुला से होगा।

Pro Kabaddi League : आज हरियाणा स्‍टीलर्स और तेलुगू टाइटंस में होगी भिड़ंत

सानिया मिर्जा का सफर समाप्त 

वहीं भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा (Sania Mirza) ने मिक्स्ड डब्ल्स के क्वार्टर फाइनल में हार के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई ओपन को अलविदा कह दिया। सानिया और अमेरिका के राजीव राम की जोड़ी को वाइल्ड कार्डधारी स्थानीय जोड़ी जैमी फोरलिस और जैसन कुबलेर ने 4-6, 6-7 से शिकस्त दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here