Australian Open Men’s: दूसरे दौर में पहुंचे रुबलेव, मेदवेदेव के सामने लाक्सोनेन की चुनौती

0
452
Advertisement

नई दिल्ली। इस साल के पहले ग्रैंडस्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन (Australian Open Men’s) का आगाज हो चुका है। दिग्गज खिलाड़ी राफेल नडाल के दूसरे राउंड में पहुंचने के बाद मंगलवार को दूसरे दिन का खेल जारी है। पांचवीं वरीयता प्राप्त रूस के आंद्रे रुबलेव दूसरे दौर में पहुंच गए हैं। पहले दौर के मुकाबले में उन्होंने जी मेजर को 6-3, 6-2, 6-2 से शिकस्त दी।

IPL 2022 के लिए अहमदाबाद की टीम ने इन तीन खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा

डेनिल मेदवेदेव और लाक्सोनन के बीच मैच जारी

Australian Open Men’ में दूसरी वरीयता प्राप्त रूस के ही डेनिल मेदवेदेव का स्विट्जरलैंड के लाक्सोनन के खिलाफ मैच जारी है। विश्व नंबर एक नोवाक जोकोविक यह टूर्नामेंट नहीं खेल रहे हैं। उनका वीजा रद्द होने की वजह से उन्हें वापस सर्बिया भेज दिया गया। ऐसे में मेदवेदेव टूर्नामेंट जीतकर अपने नाम दूसरा ग्रैंडस्लैम करना चाहेंगे। इससे पहले मेदवेदेव ने पिछले साल यूएस ओपन भी जीता था।

Robert Lewandowski बने फीफा के बेस्ट फुटबॉलर

दूसरे दौर में पहुंचे श्वार्ट्जमैन

अमेरिकी 22वीं वरीयता प्राप्त जॉन इस्नर का मुकाबला भी हमवतन क्रेसी और 11वीं वरीयता प्राप्त सिनर का मुकाबला पुर्तगाल के सोउसा से जारी है। इससे पहले 13वीं वरीयता प्राप्त अर्जेंटीना के श्वार्ट्जमैन दूसरे दौर में पहुंच गए। उन्होंने पहले राउंड में क्राजिनोविच को 6-3, 6-4, 7-5 से परास्त कर दिया।

Pro Kabaddi League: यूपी योद्धाओं ने पुणेरी पलटन को चटाई धूल 

संघर्षपूर्ण मैच में बोतिस्ता की जीत 

Australian Open Men’s में 15वीं वरीयता प्राप्त स्पेन के आर बोतिस्ता अगुट ने ट्रेवागलिया को 7-6, 6-4, 5-7, 7-1 से हराया। हालांकि, इस जीत के लिए बोतिस्ता को काफी मेहनत करनी पड़ी। 27वीं वरीय मारिन सिलिच भी गोमेज को 6-3, 6-1, 6-2 से हराकर दूसरे राउंड में पहुंच गए हैं।

Australian Open Women’s के पहले राउंड में बड़ा उलटफेर

ऑस्ट्रेलियन ओपन के महिला सिंगल्स (Australian Open Women’s) के पहले राउंड में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। यूएस ओपन 2021 के फाइनल में पहुंचने वाली लीला फर्नांडीज पहले दौर से बाहर हो गई हैं। उन्हें ऑस्ट्रेलिया की गैरवरीय इंग्लिस ने 6-4, 6-2 से परास्त कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here