Australian Open 2024: 100वें मैच में जीते नोवाक जोकोविच, रिकॉर्ड 16वीं बार चौथे राउंड में पहुँचे

0
84
Australian Open 2024 Novak Djokovic wins 100th match, reaches fourth round for record 16th time

मेलर्बन। विश्व के नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने Australian Open 2024 के अपने तीसरे दौर में अर्जेंटीना के टॉमस मार्टिन एचेवेरी को 6-3, 6-3, 7(7)-6(2) से हरा दिया। यह जोकोविच की अपने 100वें ​​​​ऑस्ट्रेलियन ओपन मैच में रिकॉर्ड 92वीं जीत है। इसी जीत के साथ अब जोकोविच चौथे राउंड में पहुँच गए हैं। जहां उनका सामना फ़्रांस के एड्रियन मन्नारिनो से होगा। जोकोविच रिकॉर्ड 16वीं बार टूर्नामेंट के चौथे राउंड में पहुँचे हैं।

NZ vs PAK: फिलिप्स और मिचेल ने मिलकर पाकिस्तान को ठोका, न्यूजीलैंड ने चौथा टी20 7 विकेट से जीता

टॉमस के साथ 2 घंटे 28 मिनट तक चला मुकाबला

रॉड लेवर एरेना में खेले गए Australian Open 2024 के तीसरे राउंड में विश्व नंबर-1 नोवाक जोकोविच और टॉमस मार्टिन के बीच 2 घंटे 28 मिनट तक मुकाबला चला। पहले दो सेट में जोकोविच ने टॉमस के खिलाफ 6-3 और 6-3 से आसान जीत हासिल की थी। लेकिन, तीसरे सेट में टॉमस ने जबरदस्त वापसी की और जोकोविच को कड़ी टक्कर दी।

हालाकि, अंत में जोकोविच ने यह सेट भी 7(7)-6(2) से जीत लिया। उन्होंने बुधवार को अपने दूसरे राउंड में ऑस्ट्रेलिया के एलेक्सी पोपिरिन को 6-3, 4-6, 7-6, 6-3 से हराया था। वहीं, पहले राउंड में क्रोएशिया के डिनो प्रिज्मिक 6-2, 6(5)-7(7), 6-3 और 6-4 से मात दी थी।

SL vs ZIM: निर्णायक टी20 में श्रीलंका की जिम्बाब्वे पर इकतरफा जीत, चला हसरंगा की गेंद का जादू

जोकोविच ने जीते सर्वाधिक ऑस्ट्रेलियन ओपन

नोवाक जोकोविच ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के मेंस सिंगल्स में सबसे ज्यादा खिताब जीते हैं। उनके पास इस ग्रैंडस्लैम की कुल 10 ट्रॉफी हैं। 1905 से शुरु हुए इस टूर्नामेंट को जोकोविच ने 2008, 2011-2013, 2015, 2016, 2019-2021 और 2023 में जीता है। उन्होंने अपने पिछले साल फाइनल में इटली के स्टेफानोस सितसिपास को 6-3, 7(7)-6(4) और 7(7)-6(5) से हराया था। उम्मीद है कि, इस साल वे Australian Open 2024 जीतकर अपनी 11वीं ट्रॉफी उठाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here