Australian Open 2023: जोकोविच ने 10वीं बार जीता ऑस्ट्रेलियन ओपन, सितसिपास को दी शिकस्त

0
264
Australian Open 2023 Novak Djokovic won Title, Stefanos defeated tsitsipas in final

मेलबर्न। Australian Open 2023: नोवाक जोकोविच ने ऑस्ट्रेलियन ओपन 2023 (Australian Open 2023) का खिताब अपने नाम कर लिया है। फाइनल मुकाबले में जोकोविच ने स्टेफेनोस सितसिपास को सीधे सेटों में 6-3, 7-6(7-4), 7-6(7-5) से शिकस्त दी। यह नोवाक जोकोविच का 10वां ऑस्ट्रेलियन ओपन और 22वां ग्रैंड स्लैम खिताब है। इस जीत के साथ ही जोकोविच एक बार फिर वर्ल्ड रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंच गए हैं।

खिताबी मुकाबले में जोकोविच ने शानदार शुरुआत की और पहला सेट 6-3 के अंतर से अपने नाम किया। Australian Open 2023 फाइनल के पहले सेट में जोकोविच ने दो बार सितसिपास की सर्विस ब्रेक की और सेट जीतकर मैच में 1-0 की बढ़त बना ली। दूसरे सेट में दोनों के बीच और भी अधिक रोमांचक संघर्ष देखने को मिला।

इस बार सितसिपास भी लय में आते दिखाई दिए। यही कारण रहा कि दूसरे सेट के दस गेम होने तक दोनों में से कोई भी खिलाड़ी एक-दूसरे की सर्विस ब्रेक नहीं कर पाया और स्कोर पहले 5-5 और फिर 6-6 गेम की बराबरी पर पहुंच गया। इसके बाद सेट का फैसला टाईब्रेकर से हुआ, जहां जोकोविच ने फिर से सितसिपास पर अपनी श्रेष्ठता साबित की। दूसरा सेट जोकोविच ने 7-6 (7-4) से जीता और अपनी बढ़त को 2-0 कर दिया।

तीसरे सेट में एक-एक गेम के लिए रोमांचक संघर्ष

पहले दो सेट हारने के बाद सितसिपास ने तीसरे सेट में जोकोविच पर पलटवार किया। सेट के पहले ही गेम में सितसिपास ने नोवाक की सर्विस ब्रेक की लेकिन अगले ही गेम में नोवाक ने सितसिपास की सर्विस ब्रेक कर सेट को 1-1 की बराबरी पर ला खड़ा किया। इसके बाद भी दोनों खिलाड़ियों ने एक बार फिर एकदूसरे की सर्विस ब्रेक की। तीसरे सेट में दोनों के बीच एक-एक अंक को लेकर संघर्ष चलता रहा। आखिर में स्कोर पहले 5-5 और फिर 6-6 की बराबरी पर आ गया।

टाईब्रेकर में जोकोविच ने सितसिपास को जरा भी मौका नहीं दिया और लगातार 5 अंक अर्जित किए। इसके बाद सितसिपास ने लगाताद तीन अंक अर्जित कर जोकोविच की बढ़त को 5-3 कर दिया। यहां पर जोकोविच ने एक अंक और हांसिल किया लेकिन सितसिपास ने वापसी करते हुए स्कोर को 6-5 कर दिया। लेकिन अंततः जोकोविच ने 7-5 के अंतर से टाईब्रेकर में जीत दर्ज कर यह सेट और Australian Open 2023 का खिताब अपने नाम किया।

दसवीं बार फाइनल में पहुंचे थे जोकोविच

यह 10वां मौका था जब जोकोविच ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में पहुंचे थे। इससे पहले के सभी 9 फाइनल जोकोविच ने जीते हैं। यानी जोकोविच अब तक नौ बार ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीत चुके हैं। 2008, 2011, 2012, 2013, 2015, 2016, 2019, 2020 और 2021 में जोकोविच ने यह खिताब जीता था। 2022 में जोकोविच कोरोना वैक्सीन विवाद के कारण से यह टूर्नामेंट नहीं खेल पाए थे। जोकोविच की अनुपस्थिति में 2022 में राफेल नडाल ने ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीता था।

Australian Open 2023: आर्यना सबालेंका ने जीता महिला एकल खिताब, एलेना रयबकिना को दी मात

सबसे ज्यादा बार ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने वाले खिलाड़ी

नोवाक जोकोविच- 9 बार (2008, 2011, 2012, 2013, 2015, 2016, 2019, 2020, 2021)

रॉय इमरसन- 6 बार (1961, 1963, 1964, 1965, 1966, 1967)

रोजर फेडरर- 6 बार (2004, 2006, 2007, 2010, 2017, 2018)

आंद्रे अगासी- 4 बार (1995, 2000, 2001, 2003)

जैक क्रॉफोड- 4 बार (1931, 1932, 1933, 1935)

जोकोविच-सितसिपास के बीच मुकाबलों का रिकॉर्ड

2022- निट्टो एटीपी फाइनल्स- विजेतो जोकोविच

2022- एटीपी मास्टर्स 1000, पेरिस- विजेता जोकोविच

2022- एस्टाना, कजाकिस्तान- विजेता जोकोविच

2022- एटीपी 1000 मास्टर्स रोम, इटली- विजेता जोकोविच

2021- फ्रेंच ओपन- विजेता जोकोविच

2021- एटीपी 1000 मास्टर्स, रोम- विजेता जोकोविच

2020- फ्रेंच ओपन- विजेता जोकोविच

2020- दुबई ओपन- विजेता जोकोविच

2019- एटीपी मास्टर्स 1000, पेरिस- विजेता जोकोविच

2019- एटीपी मास्टर्स 1000, शंघाई- विजेता सितसिपास

2019- एटीपी मास्टर्स 1000, मैड्रिड- विजेता जोकोविच

2018- एटीपी मास्टर्स 1000, कनाडा- विजेता सितसिपास

जोकोविच और सितसिपास दोनों इस मैच से पहले अब तक 12 बार आमने-सामने आ चुके हैं और जोकोविच का सितसिपास के खिलाफ 83 प्रतिशत जीत का रिकॉर्ड है। यानी जोकोविच ने 12 में से 10 मैच जीते हैं, जबकि सितसिपास को दो में जीत मिली है। Australian Open 2023 से पहले दोनों खिलाड़ियों के बीच पांच अलग-अलग खिताबी मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें से सभी खिताब जोकोविच ने जीते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here