ATP Finals: राफेल नडाल की लगातार दूसरी हार, इस बार भी खिताब की उम्मीदें धूमिल

0
182
ATP Finals Rafael Nadal suffer second defeat latest tennis update

तूरिन। ATP Finals में शीर्ष वरीयता प्राप्त स्पेनिश टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल (Rafael Nadal)को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा है। इस हार के बाद उनकी ट्रॉफी जीतने की उम्मीद खत्म होती दिखाई दे रही है। अनुभवी खिलाड़ी राफेल नडाल को पुरुष वर्ग के सिंगल्स मुकाबले में फेलिक्स ऑगर अलियासिम ने शिकस्त दी है।

ATP Next Gen 2022: ब्रैंडन नकाशिमा ने जीता खिताब, फाइनल में जिरी लेहेका को दी शिकस्त

ATP Finals में राफेल नडाल की यह दो मैचों में दूसरी हार है। टूर्नामेंट में पदार्पण करने वाले कनाडा के फेलिक्स ने उन्हें सीधे सेटों में 6-3, 6-4 से पराजित किया। गौरतलब है कि नडाल ने 10 प्रयासों में कभी एटीपी फाइनल्स का खिताब नहीं जीता है। वह 2010 और 2013 में उपविजेता रहे थे। नडाल के करियर में यह सिर्फ दूसरी बार है जब उन्हें लगातार चार मैचों में हार का सामना करना पड़ा। पांचवी वरीयता प्राप्त फेलिक्स तीन प्रयासों में पहली बार नडाल को हराने में सफल रहे है।

ATP Finals: राफेल नडाल की हार से शुरूआत, टेलर फ्रिट्ज ने सीधे सेटों हराया

पहले मुकाबले में टेलर फ्रिट्ज से हारे थे नडाल

ATP Finals में नडाल को अपने पहले मैच में अमेरिका के आठवीं वरीयता प्राप्त टेलर फ्रिट्ज ने हराया था। फेलिक्स को भी अपने पहले मुकाबले में तीसरी वरीयता प्राप्त कैस्पर रुड से हार का सामना करना पड़ा था। राफेल नडाल 22 ग्रैंड स्लैम खिताब अपने नाम कर चुके हैं। वहीं दूसरी ओर, सर्बियाई टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच का शानदार प्रदर्शन जारी है। उन्होंने सोमवार को स्टेफानोस सितिपास को 6-4, 7-6(4) से हराकर धमाकेदार जीत दर्ज की।

ATP Ranking: 25 साल में पहली बार फेडरर सूची से बाहर, चैंपियन नोवाक भी लुढ़के

रेड ग्रुप में जारी है जोकोविच का दबदबा

ATP Finals में नोवाक जोकोविच ने ग्रुप मुकाबले में ग्रीस के स्टेफानोस सितसिपास को 6-4, 7-6 से मात दी। प्रतियोगिता को रिकॉर्ड छठी बार जीतने के इरादे से उतरे पूर्व विश्व नंबर 1 जोकोविच ने बेहतरीन प्रदर्शन कर मैच अपने नाम किया। सितसिपास ने भी अच्छी चुनौती दी, लेकिन सर्बियाई खिलाड़ी उन पर भारी पड़े। इस मैच के पहले सेट में जोकोविच ने सितसिपास की सर्विस तोड़ते हुए बढ़त बनाई और इसे जीता। जबकि दूसरे सेट में टाईब्रेक तक पहुंचे मामले में जोकोविच ने खुद को शांत बनाए रखा और जीत दर्ज की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here