ATP Finals: हार का रिकॉर्ड बनाने से बचे नड़ाल, कैस्पर रूड को हराकर लौटे घर

0
254
ATP Finals 2022 Nadal avoids making record of defeat, Defeat Casper Ruud

तूरिन। ATP Finals में लगातार दो मैच हारने के बाद राफेल नडाल अपने तीसरे मुकाबले नॉर्वे के कैस्पर रुड पर पर 7-5, 7-5 से जीत हासिल कर अपना 2022 का सीजन खत्म किया है। इसी साल दो ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट जीतने वाले नडाल को इटली में खेले जा रहे एटीवी फाइनल्स टूर्नामेंट के ग्रीन गु्रप में टेलर फ्रिट्ज और फेलिक्स ऑगर-अलीसिमे के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद ये स्पैनिश खिलाड़ी सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गया था।

ATP Finals से पहले नडाल ने जिस शानदार अंदाज से साल शुरू हुआ था कुछ उसी तरह रूड के खिलाफ मैच को खत्म किया। इस जीत के साथ नडाल ने लगातार पांच मैच हारने का रिकॉर्ड अपने नाम होने से बचा लिया। गौरतलब है कि साल 2004 के बाद से नडाल ने अपने करियर में कभी भी लगातार चार से ज्यादा मैच नहीं हारे हैं।

ATP Finals: राफेल नडाल की लगातार दूसरी हार, इस बार भी खिताब की उम्मीदें धूमिल

कैस्पर रूड पहले ही बना चुके है सेमीफाइनल में जगह

ATP Finals में सेमीफाइनल की बर्थ बुक कर चुके चौथे नंबर के रूड और नडाल के बीच इस मुकाबले को डेड रबर माना जा रहा था। लेकिन इसके बावजूद पाला अल्पिटोर में खेले गए मैच को देखने भारी संख्या में दर्शक पहुंचे थे, जिनमें ज्यादातर नडाल के प्रशसंक थे। मैच की शुरुआती सेट में 4-4 से बराबरी होने के बाद नडाल ने कुछ शानदार फॉरहैंड शॉट्स की मदद रूड के खिलाफ ब्रेक प्वाइंट बचाए। इसके बाद देखते ही देखते नडाल ने पहले सेट में 7-5 से बढ़त हासिल कर ली। पिछले दोनों मैचों के दौरान इंडोर कोर्ट की तेज गति की वजह से संघर्ष करते नजर आए नडाल इस मैच में बेहतर नियंत्रण में दिखे।

ATP Next Gen 2022: ब्रैंडन नकाशिमा ने जीता खिताब, फाइनल में जिरी लेहेका को दी शिकस्त

मैच में इस बार पूरी लय में दिखे राफेल नडाल

ATP Finals के इस मैच में दूसरे सेट में भी मुकाबला काफी हद तक बराबरी का रहा। इस सेट में भी नडाल ने शानदार बैकहैंड और ओवरहेड शॉट्स खेले। और आखिर में 7-5 से दूसरा सेट भी अपने नाम किया। इस जीत के साथ नडाल ने चार खिताबों के साथ 2022 सीजन खत्म किया। मैच के बाद नडाल ने कहा कि वे अच्छी तरह से अभ्यास कर रहा था लेकिन उस स्तर पर खेलने के लिए उनके पास पर्याप्त मैच नहीं थे जो होने चाहिए। पिछले छह महीने कठिन थे जिसके बाद पर्याप्त आत्मविश्वास नहीं था। हालांकि कम से कम एक सकारात्मक जीत के साथ सीजन खत्म किया जो महत्वपूर्ण है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here