ATP Finals 2021: जोकोविच के पास फैडरर की बराबरी का मौका, जानिए टूर्नामेंट के बारे में सब कुछ

0
430
Advertisement

नई दिल्ली। ATP Finals 2021 का मैदान सज चुका है। टेनिस प्रेमियों का इंतजार खत्म होने को है। दुनिया के सर्वश्रेष्ठ 8 एकल खिलाड़ियों और शीर्ष 8 युगल टीमों के बीच इटली के सबसे बड़े खेल एरिना, ट्यूरिन के पाला एल्पिटोर स्टेडियम में एटीपी फाइनल्स की शानदार भिड़ंत देखने को मिलेगी।

14 से 21 नवंबर तक खेले जाने वाले ATP Finals 2021 में एक बार फिर नोवाक जोकोविच अपनी खिताबी दावेदारी पेश करेंगे। जोकोविच के लिए यह साल शानदार रहा है। उन्होंने अपना 20वां ग्रैंडस्लैम खिताब भी इसी साल जीता और लगातार 7वीं बार साल का अंत नंबर 1 रैंकिंग के साथ किया। हालांकि वो करियर ग्रैंड स्लैम पर कब्जा जमाने से चूक गए। लेकिन अब एटीपी फाइनल्स में जीत दर्ज कर वो इसकी भरपाई करना चाहेंगे।

ATP Finals 2021: इन खिलाड़ियों ने किया क्वालीफाई

नोवाक जोकोविच, डेनियल मेदवेदेव, स्टेफ़ानोस सितसिपास, अलेक्जेंडर ज्वेरेव, आंद्रेई रूबलेव, माटेओ बेरेटिनी, कैस्पर रुड और ह्यूबर्ट हर्काज शामिल हैं।

क्वालिफाई करने वाली 8 युगल टीमें

-निकोला मेक्टिक-मेट पाविक, राजीव राम-जो सेल्सबरी, मार्सेल ग्रेनोलर्स-होरासियो ज़ेबेलोस, पियरे-ह्यूग्स हर्बर्ट-निकोलस माहुत, इवान डोडिग-फिलिप पोलासेक, जुआन सेबेस्टियन कैबल-रॉबर्ट फराह, केविन क्राविट्ज़-होरिया टेकाऊ, जेमी मरे-ब्रूनो सोरेस हैं।

भारत में होगी पहली World Yoga Championship, जून 2022 में आयोजन

क्या है ATP Finals का इतिहास

इस टूर्नामेंट की मास्टर्स टूर्नामेंट के तौर पर शुरूआत दिसंबर 1970 में हुई थी। अमेरिका के महान टेनिस प्लेयर स्टेन स्मिथ इसके पहले चैंपियन बने थे। इसके बाद 1977 से 1989 तक लगातार 13 साल एटीपी फाइनल्स का आयोजन न्यूजयॉर्क के मैडिसन स्क्वायर गार्डन में किया गया। वर्ष 2000 से इसे टेनिस मास्टर्स कप के रूप में जाना जाने लगा और इसका आयोजन लिस्बन, सिडनी, ह्यूस्टन और शंघाई में किया गया। लंदन के ओ2 एरिना में आयोजन के दौरान इसे सबसे पहले एटीपी फाइनल्स के नाम से जाना गया।

National wrestling championship: पहले दिन निशा दहिया, गुरसरनप्रीत ने जीते गोल्ड

कैसे मिलता है क्वालिफिकेशन

एटीपी फाइनल्स को पांचवा ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट भी कहा जाता है। इसकी प्रतिष्ठा का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सिर्फ शीर्ष 8 एकल और शीर्ष 8 युगल टीमों को ही इसमें खेलने का मौका मिलता है। जो खिलाड़ी एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक अंक अर्जित करते हैं, उनमे ंसे शीर्ष 8 का इसके लिए चयन किया जाता है।

T20 World Cup: पाकिस्तान की खुमारी उतारी, फाइनल में पहुंचा ऑस्ट्रेलिया

रोजर फैडरर के नाम सर्वाधिक ATP Finals खिताब

सबसे ज्यादा एटीपी फाइनल्स खिताब जीतने का रिकॉर्ड स्विटजरलैंड के महान टेनिस खिलाड़ी रोजर फैडरर के नाम है। फैडरर ने 6 एटीपी फाइनल्स खिताब जीते हैं। फैडरर ने 2003 में टेनिस मास्टर्स कप के फाइनल में आंद्रे अगासी को 6-3, 6-0, 6-4 से हराकर अपना पहला सीज़न-एंडिंग खिताब जीता था। फैडरर ने आखिरी बार 2011 में इस टूर्नामेंट को जीता। दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी जोकोविच, जिन्होंने पांच खिताब जीते हैं, ATP Finals 2021 में फेडरर की बराबरी की उम्मीद करेंगे। जॉन मैकेनरो और पीटर फ्लेमिंग सात खिताब के साथ टूर्नामेंट की सबसे सफल युगल टीम रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here