नई दिल्ली। राफेल नडाल पीठ दर्द के कारण ATP CUP टेनिस टूर्नामेंट के शुरुआती मैच से हट गए, लेकिन उनके इस सप्ताह स्पेनिश टीम में वापसी करने की संभावना है। विश्व में दूसरे नंबर के नडाल ने ऑस्ट्रेलिया के अलेक्स डि मिनौर के खिलाफ मंगलवार को होने वाले मैच से पूर्व ट्विटर पर घोषणा की कि उनकी पीठ के निचले हिस्से में दर्द है। उन्होंने कहा, ‘उम्मीद है कि मैं गुरुवार तक फिट हो जाऊंगा।’
Can’t stop, won’t stop 💪@DjokerNole digs deep for 🇷🇸 #TeamSerbia with a 7-5, 7-5 victory against 🇨🇦 Denis Shapovalov & evens the tie at 1-1.#ATPCup | #SRBCAN pic.twitter.com/HJtsTxMTeP
— ATP Tour (@atptour) February 2, 2021
BWF Rankings: पहली बार टॉप 20 में सात्विक-अश्विनी की जोड़ी
Caption This! 👀😂
🇷🇸 @DjokerNole | @filipkrajinovic | #ATPCup pic.twitter.com/hEigRHnPY9
— ATP Tour (@atptour) February 2, 2021
नडाल के हटने के बाद ATP CUP में राबर्टो बातिस्ता आगुट स्पेन के नंबर एक खिलाड़ी बन गए हैं और वह मिनौर के खिलाफ कोर्ट पर उतरेंगे जबकि पाब्लो कारेनो बस्टा नंबर दो खिलाड़ी की जगह लेंगे। इस बीच शीर्ष रैंकिंग के नोवाक जोकोविच की अगुवाई में सर्बिया ने कनाडा पर 2-1 की जीत से खिताब बचाने के अपने अभियान की शुरुआत की। जोकोविच ने डेनिस शापोवालोव को 7-5, 7-5 को हराकर मुकाबले को युगल मैच तक खींच दिया। इसके बाद उन्होंने फिलिप क्राजिनोविच के साथ मिलकर मिलोस राओनिच और शापावालोव को 7-5, 7-6 (4) से हराया।
The last time @AlexZverev & @denis_shapo faced off?
Last year’s @ATPCup!
Will Shapovalov get the W again for 🇨🇦 #TeamCanada? | #CANGER pic.twitter.com/UdfpIMEjNJ
— ATP Tour (@atptour) February 3, 2021
इस बीच सर्बियाई प्रशंसक उनका हौसला बढ़ाते रहे। ATP CUP में ग्रुप सी के मुकाबले में इटली ने आस्ट्रिया को 2-1 से हराया। मैटियो बेरेटिनी ने इस मुकाबले में यूएस ओपन चैंपियन डोमिनिक थीम पर 6-2, 6-4 से उलटफेर भरी जीत दर्ज की। ऑस्ट्रिया ने डेनिस नोवाक की फैबियो फोगनिनी पर जीत से शुरुआती बढ़त हासिल कर ली थी। बेरेटिनी ने ऐसे समय में उलटफेर किया और फिर युगल मैच जीतने में भी अहम भूमिका निभाई।