Astana Open: जोकोविच का विजय अभियान जारी, सेमीफाइनल में मेदवेदेव से मुकाबला

0
225

क्वार्टर फाइनल में खाचानोव को दी सीधे सेटों में 6-4, 6-3 से  दी मात

अस्ताना। Astana Open: सर्बियाई स्टार नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) का अस्ताना ओपन (Astana Open) टूर्नामेंट में विजयी अभियान जारी है। जोकोविच ने करेन खाचानोव (Karen Khachanov) को सीधे सेटों में 6-4, 6-3 से हराकर अस्ताना ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया जहां अब उनका सामना दानिल मेदवेदेव (Daniil Medvedev) से होगा।

दूसरी वरीयता प्राप्त मेदवेदेव ने क्वार्टरफाइनल में राबर्टो बातिस्ता आगुट (Roberto Bautista) को 6-1, 6-1 से शिकस्त दी थी। दूसरा सेमीफाइनल तीसरी वरीयता प्राप्त स्टेफानोस सिटसिपास (Stefanos Tsitsipas) और पांचवीं वरीयता प्राप्त आंद्रे रूबलेव (Andrey Rublev) के बीच होगा। 21 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता जोकोविच ने प्री क्वार्टरफाइनल में नीदरलैंड के बॉटिक वैन डे जैड्सचुल्प (Botic Van de Zandschulp) को 6-3, 6-1 से सीधे सेटों में पराजित किया था। दूसरी वरीयता प्राप्त मेदवेदेव ने प्री क्वार्टर में फिनलैंड के एमिल रुसुवुओरी (Emil Ruusuvuori) को 6-3, 6-2 से हराया था।

T-20 World Cup: टीम इंडिया को एक और झटका..दीपक चाहर भी चोटिल

नडाल से एक ग्रैंडस्लैम खिताब से पीछे हैं जोकोविच

Novak Djokovic के नाम पर कुल 21 ग्रैंडस्लैम एकल खिताब दर्ज हैं और वह केवल राफेल नडाल (Rafeal Nadal) के 22 खिताब से पीछे हैं। उन्होंने रिकॉर्ड नौ बार ऑस्ट्रेलियाई ओपन का खिताब अपने नाम कर लिया है। लेकिन इस वर्ष जनवरी में 10 दिन तक चली कानूनी लड़ाई के बाद जोकोविच को आस्ट्रेलिया से निर्वासित कर दिया गया था और उनका वीजा रद्द कर दिया गया था, क्योंकि उन्होंने कोरोना वायरस का टीका नहीं लगाया था।

MC Mary Kom: संन्यास नहीं लेंगी मैरिकॉम..अटकलों को किया सिरे से खारिज

अमरीकी ओपन में भी नहीं खेल सके थे जोकोविच

ऑस्ट्रेलिया ने जुलाई से अपने सख्त सीमा संबंधी नियमों में परिवर्तन कर दिया था। जुलाई के बाद ऑस्ट्रेलिया की यात्रा करने वाले लोगों को कोरोना वायरस का टीकाकरण का सबूत या कोरोना वायरस के परीक्षण की नेगेटिव रिपोर्ट पेश नहीं करनी पड़ रही है। टीकाकरण नहीं करवाने की वजह से Novak Djokovic इस साल अमेरिकी ओपन में भी नहीं खेल पाए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here