Asian Table Tennis Championships : भारत का पहला पदक पक्का, क्वार्टर फाइनल में ईरान को 3-1 से किया परास्त 

0
500

नई दिल्ली। भारत ने एशियाई टेबल टेनिस चैंपियनशिप (Asian Table Tennis Championships) में ईरान को शिकस्त देकर अपना पहला पदक पक्का कर लिया। शरत कमल की अगुवाई में भारत ने क्वार्टर फाइनल में ईरान को 3-1 से मात देकर सेमीफाइनल में पहुंचने के साथ पदक पक्का किया।

2024 Olympics पर केंद्र का फोकस, SAI और Tops में 350 नए पद सृजित

शरत ने नीमा को हराया

Asian Table Tennis Championships में शरत ने नीमा को 11-9, 6-11, 11-9, 11-5 से और जी साथियान ने नौशाद को 11-7, 11-6, 6-11, 11-6 से परास्त किया।

बैंगलोर से हार के बाद राजस्थान का IPL 2021 में सफर ख़त्म !!

शरत ने एकल में नौशाद को दी शिकस्त 

Asian Table Tennis Championships में हरमीत को अमिर हुसैन से 8-11, 7-11, 11-8, 14-12, 7-11 से हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद शरत ने उलट एकल में नौशाद को 11-8, 11-8, 8-11, 11-9 से हराकर भारत को जीत दिला दी। अब उसका सामना दक्षिण कोरिया या हांगकांग से होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here