नई दिल्ली। जर्मनी के स्टुटगार्ट में खेले गए फाइनल में रविवार को शीर्ष रैंकिंग की टेनिस खिलाड़ी एश्ले बार्टी (Ashleigh barty) ने आर्यना सबालेंका को 3-6, 6-0, 6-3 से मात देकर पोर्शे ग्रां प्री खिताब जीत लिया। यह उनका 2019 फ्रेंच ओपन के बाद क्ले कोर्ट पर पहला खिताब है।
Proud of our week 🖤 #11 pic.twitter.com/L3Ym3mWiTU
— Ash Barty (@ashbarty) April 25, 2021
राफेल नडाल ने जीता Barcelona Open का खिताब
Ashleigh barty ने जीता अपने करियर का तीसरा खिताब
गौरतलब है कि इस मुकाबले में बेलारूस की आर्यना सबालेंका पैर में पट्टी बांधकर खेल रही थी और उन्होंने तीसरे सेट से पहले मेडिकल टाइमआउट भी लिया। हालांकि बार्टी मैच जीतने में सफल रहीं। इस तरह बार्टी ने अपने करियर का 11वां खिताब अपने नाम किया। उन्होंने लगातार तीसरी बार पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए जीत हासिल की है।
Archery World Cup: युगल में दीपिका और अतानु ने जीता गोल्ड
बार्टी ने सेमीफाइनल में एलिना को दी थी मात
Ashleigh barty ने शनिवार को सेमीफाइनल में एलिना स्वितोलिना और क्वार्टरफाइनल में कैरोलिना प्लिस्कोवा को हराया था। अब बार्टी और जेनिफर ब्रैडी युगल फाइनल में डेसिरे क्रावजिक और बेथानी माटेक सैंड्स की जोड़ी से भिड़ेंगी।
🗣 “This week’s been phenomenal for me. We’ve played a lot of tennis, a lot of matches. I’ve certainly felt like I’m taking my tennis to kind of a new level.”
More from the #PorscheTennis singles and doubles champion, @ashbarty 🏆🏆 ⬇️
— wta (@WTA) April 25, 2021
IPL 2021: पंजाब और कोलकाता की प्लेइंग इलेवन में हो सकता है बदलाव
मैड्रिड ओपन से पहले फिट होने की उम्मीद
मैच के बाद आर्यना सबालेंका ने कहा कि भले ही मैं चोटिल थी, लेकिन Ashleigh barty ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। उम्मीद है कि यह चोट ज्यादा गंभीर नहीं होगी और मैं अगले टूर्नामेंट में उतर सकूंगी। मैड्रिड ओपन गुरुवार से शुरू हो रहा है। उन्होंने कहा कि मेडिकल टाइम आउट के बाद मुझे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी लेकिन बार्टी ने क्ले कोर्ट में अच्छा खेल दिखाया। और वह खिताब अपने नाम करने में सफल रही।