SABBF: राजस्थान के 3 बॉडी बिल्डर्स ने जीते मेडल, उदयपुर के अनिल ने जीता गोल्ड; जयपुर में हुआ स्वागत समारोह

0
208
SABBF 3 bodybuilders from Rajasthan won medals, Anil from Udaipur won gold; Welcome ceremony held in Jaipur latest sports news in hindi
Advertisement

जयपुर। साउथ एशियन बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप (SABBF) में राजस्थान के बॉडी बिल्डर्स ने अपना जबरदस्त दमखम दिखाया। मालदीव में ओयोजित किये गए इस अंतर्राष्ट्रीय समारोह में राजस्थान के 3 खिलाड़ियों ने मेडल जीतकर देश का मान बढ़ाया है। जूनियर वर्ग में उदयपुर के अनिल चौधरी ने गेल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा है। वहीं, सीनियर वर्ग में जयपुर के अमित जांगिड़ व भीलवाड़ा के बंटी डायर को कांस्य पदक प्राप्त हुआ। इसके अलावा जयपुर के प्रवीण कुमार ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए चौथा स्थान हासिल किया तथा अजमेर के शैलेंद्र सिंह राठौर ने पांचवां स्थान हासिल किया। भारत के लिए नितिन चनदीला ने गोल्ड मेडल जीता है।

IND(W) vs BAN(W): आखिरी ओवर में जीती Team India, बांग्लादेश को 8 रन से हराया, शेफाली ने झटके 3 विकेट

साउथ एशियन बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप (SABBF) में 3 मेडल जीतने के बाद राजस्थान स्टेट बॉडी बॉडीबिल्डिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष नवीन यादव ने कहा कि, “इस प्रतियोगिता में राजस्थान के 5 खिलाड़ी चुने गए थे। जिनमें से तीन खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर मेडल हासिल किये हैं। ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी अंतर्राष्ट्रीय बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप में भारत के लिए राजस्थान के तीन बॉडीबिल्डर ने पदक जीतकर देश को गौरवान्वित किया है और बाकी 2 बॉडीबिल्डर ने अपना अच्छा स्थान प्राप्त किया है।”

IND vs WI: पहले टेस्ट में महज एक दिन बाकी, टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी तय नहीं; तीन नामों पर मंथन

SABBF में राजस्थान के बॉडी बिल्डर द्वारा किये गए शानदार प्रदर्शन के लिए तथा भारत में राजस्थान का नाम रोशन करने के लिए राजस्थान बॉडी बॉडीबिल्डिंग एसोसिएशन के संरक्षक पूर्व सांसद व मंत्री रघुवीर मीणा तथा चेयरमैन सांसद नीरज डांगी राजस्थान ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष रामअवतार जाखड़ ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी। राज्य बॉडीबिल्डिंग संघ के सचिव अशोक औदीच्य ने कहा कि “विजेता खिलाड़ियों के लिए 11 तारीख को जयपुर में सम्मान समारोह रखा जाएगा।”

TNPL 2023: दो ओवर में जीत के चाहिए थे 37 रन, इस जोड़ी ने एक ही ओवर में ठोक दिए 33; जड़े 5 छक्के

जयपुर में हुआ भव्य स्वागत

साउथ एशियन बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप (SABBF) में मेडल जीतकर आए राजस्थान के चैम्पियन बॉडी बिल्डर्स के लिए आज राजस्थान स्टेट बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन द्वारा जयपुर में स्वागत समारोह आयोजित किया। होटल मैरियट में आयोजित किये गए सम्मान समारोह में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और राज्य सभा सांसद नीरज डांगी ने कार्यक्रम मे उपस्थित जनसमूह के समक्ष खिलाड़ियों को बधाई देते हुए फूल माला पहनाकर उनका उत्साह-वर्धन किया। उन्होंने कहा कि, “राजस्थान मे 5 खिलाड़ियों ने प्रदेश का नाम रोशन किया ये बड़े गर्व की बात है। हम सभी इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन से बहुत आनंदित है और आशा करते हैं कि सभी खिलाड़ी आगे भी ऐसे ही चमकदार प्रदर्शन करते रहेंगे।”

World Cup 2023: डरबन में भारत के खिलाफ पाकिस्तानी साजिश, न्यूट्रल वेन्यू पर मैच की मांग उठाएगा पीसीबी

राजस्थान स्टेट बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष नवीन यादव ने बताया कि, “विषम परिस्थितियों से लड़कर हमारे खिलाड़ियों ने प्रदेश का नाम ऊंचा किया है। निश्चित ही वो सम्मान के योग्य है। हमारे खिलाड़ी बिना किसी सुविधा के भी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन करते हैं यदि उन्हे समाज और सरकार से सहयोग प्राप्त हो तो, ये संख्या और अधिक हो सकती हैं।” नवीन यादव ने ये भी बताया कि, “आने वाले समय में हम खेल और खिलाड़ियों के उत्थान के लिए भरसक प्रयास करेंगे और अधिक से अधिक प्रतिभाओं को आगे आने का मार्ग प्रशस्त करेंगे। हमारा मुख्य उद्देश्य खेलों के माध्यम से प्रदेश और देश का नाम ऊंचा करना है।”

Wimbledon 2023: उलटफेर का शिकार हुए सितसिपास, जोकोविच रिकॉर्ड 14 वीं बार क्वाटरफाइनल में पहुँचे

प्रमुख समाज सेवी राजन शर्मा ने खिलाड़ियों को 51,000 का चेक प्रदान किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पुलिस पूर्व महानिदेशक डॉ भूपेन्द्र यादव और रामवतार जाखड़ अध्यक्ष राजस्थान स्टेट ओलिम्पिक एसोसिएशन रहे। कार्यक्रम में पूर्व मेयर श्रीमती ज्योति खण्डेलवाल, छथ्प्त् के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुमान सिंह, संजेश अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here