Ritu Phogat ने कंबोडिया की फाइटर को दूसरे राउंड में ही दी मात
नई दिल्ली। भारत की पहली प्रोफेशनल मिश्रित मार्शल आर्ट (एमएमए) महिला फाइटर बनी Ritu Phogat ने शुक्रवार को सिंगापुर में अपना लगातार तीसरा एमएमए चैंपियनशिप खिताब जीता। 26 वर्षीय भारतीय खिलाड़ी ने तकनीकी नॉकआउट के आधार पर कंबोडिया की नाउ स्रे पोव को दूसरे दौर में ही हरा दिया।
Thank u so much @ONEChampionship @yodchatri sir for giving me the biggest platform thnx a lot..
& Specially thnx to my coach @siyarized really you make me more & more strong mentally, physically your words are very precious all the time what you r saying to me…🙏 pic.twitter.com/CAdYtV3KHr— Ritu phogat (@PhogatRitu) October 31, 2020
एक हार और IPL 13 में खत्म होगा इन टीमों का सफर
मैच के बाद Ritu Phogat ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘इस जीत के साथ एमएमए करियर में हैट्रिक के साथ मैं काफी रोमांचित महसूस कर रही हूं।’ उन्होंने अपनी सफलता के लिए अपने परिवार को श्रेय दिया और विश्व चैंपियन बनने के अपने इरादे को फिर से जाहिर किया।
Rajasthan के खिलाफ 99वें के फेर में फंसे क्रिस गेल
बता दें कि Ritu Phogat ने नवंबर 2019 में एमएमए और वन चैंपियनशिप में पदार्पण किया था, जहां उन्होंने पहली जीत दर्ज की थी। इसके बाद उन्होंने फरवरी 2020 में चीनी ताइपे के वू चियाओ चेन के खिलाफ एक शानदार जीत हासिल की।