Ritu Phogat ने जीता तीसरा एमएमए टाइटल

0
1745
Ritu Phogat wins third MMA title latest sports news in hindi
Advertisement

Ritu Phogat ने कंबोडिया की फाइटर को दूसरे राउंड में ही दी मात

नई दिल्ली। भारत की पहली प्रोफेशनल मिश्रित मार्शल आर्ट (एमएमए) महिला फाइटर बनी Ritu Phogat ने शुक्रवार को सिंगापुर में अपना लगातार तीसरा एमएमए चैंपियनशिप खिताब जीता। 26 वर्षीय भारतीय खिलाड़ी ने तकनीकी नॉकआउट के आधार पर कंबोडिया की नाउ स्रे पोव को दूसरे दौर में ही हरा दिया।

एक हार और IPL 13 में खत्म होगा इन टीमों का सफर

मैच के बाद Ritu Phogat ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘इस जीत के साथ एमएमए करियर में हैट्रिक के साथ मैं काफी रोमांचित महसूस कर रही हूं।’ उन्होंने अपनी सफलता के लिए अपने परिवार को श्रेय दिया और विश्व चैंपियन बनने के अपने इरादे को फिर से जाहिर किया।

Rajasthan के खिलाफ 99वें के फेर में फंसे क्रिस गेल

बता दें कि Ritu Phogat ने नवंबर 2019 में एमएमए और वन चैंपियनशिप में पदार्पण किया था, जहां उन्होंने पहली जीत दर्ज की थी। इसके बाद उन्होंने फरवरी 2020 में चीनी ताइपे के वू चियाओ चेन के खिलाफ एक शानदार जीत हासिल की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here