Swimming: जयपुर के तैराकों का दबदबा, 21 नए रिकॉर्ड बनाए, युग और फिरदौस व्यक्तिगत चैंपियन

0
644
Rajasthan State Swimming Championship, Jaipur dominate, set 21 records, Yug and Firdaus individual champions
Advertisement

शाहपुरा। Swimming: भीलवाड़ा में संपन्न हुई 71वीं राज्य स्तरीय सीनियर तैराकी (Swimming) चैंपियनशिप में जयपुर का दबदबा रहा। महिला और पुरुष दोनों वर्गों की चैंपियनशिप पर जयपुर ने कब्जा जमाया। जबकि उदयपुर के युग चेलानी पुरुष वर्ग और भीलवाड़ा की फिरदौस महिला वर्ग के वयक्तिगत चैंपियन बने। इस चैंपियनशिप में प्रदेश के तैराकों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 21 नए रिकॉर्ड कायम किए। राजस्थान तैराकी संघ (Rajasthan Swimming Federation) के अध्यक्ष अनिल व्यास ने युग चेलानी को जूनियर नेशनल में मैडल्स जीतने पर सवा दो लाख रूपए का चेक भी भेंट किया।

Virat Kohli को Asia Cup 2022 से पहले याद आए ‘माही’, आधी रात को लिखा ये सोशल मीडिया पोस्ट

महिला वर्ग में फिरदौस का जलवा

भीलवाड़ा की तैराक फिरदौस कायमखानी ने चैंपियनशिप में 4 नए रिकॉर्ड बनाए। फिरदौर ने 50 और 100 मीटर बटरफ्लाई और 200 तथा 400 मीटर आईएम में नए रिकॉर्ड कायम किए। जबकि जोधपुर की योग्या सिंह ने 50, 100 और 200 मीटर फ्रीस्टाइल वर्ग में, साथ ही बीकानेर की नैरीति व्यास ने 100 मीटर बैक स्ट्रोक में नया रिकॉर्ड बनाया। जयपुर की महिला टीम ने 4गुणा100 मीटर फ्री स्टाइल में नया रिकॉर्ड बनाते हुए खिताब अपने नाम किया।

US Open 2022: पुरुष एकल क्वालिफायर के दूसरे दौर में युकी भांबरी

Swimming: पुरुष वर्ग में युग के नाम 5 रिकॉर्ड

पुरुष वर्ग में उदयपुर के युग चेलानी ने 200, 400 मीटर फ्री स्टाइल, 200 मीटर बटरफ्लाई और 200 एवं 400 मीटर आईएम सहित कुल 5 रिकॉर्ड अपने नाम किए। इस सूची में दूसरे स्थान पर अलवर के अजय सिंह रहे। जिन्होंने 50, 100 तथा 200 मीटर बैक स्ट्रोक में नए रिकॉर्ड बनाए। टीम इवेंट में जयपुर ने 4गुणा400 मीटर फ्री स्टाइल और 4गुणा400 मीटर मेडले रिले का नया रिकॉड बनाया।

BWF World Championships: गोल्डन ब्वॉय लक्ष्य सेन को प्रणय ने हराया, साइना नेहवाल भी बाहर

Swimming: आखिरी दिन ये रहे मैडल विजेता

पुरुष वर्ग
100 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक– अभिनंदन खंडेलवाल (गोल्ड), तनिष कस्वां (सिल्वर), मो. अनस (ब्रॉन्ज)
200 मीटर बटरफलाई– युग चेनानी (गोल्ड), कनिष्क नागर (सिल्वर), साहिल गुप्ता (ब्रॉन्ज)
100 मीटर फ्री स्टाइल– लक्की अली खान (गोल्ड), निखिल जांगिड़ (सिल्वर), कर्णव मीणा (ब्रॉन्ज)

महिला वर्ग
100 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक– इशिका रामस्नेही (गोल्ड), विधि सनाढ्य (सिल्वर), कृति सोनी (ब्रॉन्ज)
200 मीटर बटरफलाई– फिरदौर कायमखानी (गोल्ड), इशिका अग्रवाल (सिल्वर), चार्वी शर्मा (ब्रॉन्ज)
100 मीटर फ्री स्टाइल– योग्या सिंह (गोल्ड), हरिका अलग (सिल्वर), परिणिति सिंह चौधरी (ब्रॉन्ज)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here