Rural Olympics की तर्ज पर जनवरी से शहरों में भी होंगे गेम्स- गहलोत

0
441
Rajasthan CM Ashok Gehlot inaugurate Rajiv Gandhi Rural Olympics Games
Advertisement

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जोधपुर के पाल गांव में किया Rural Olympics खेलों का उद्घाटन

जोधपुर। Rural Olympics: राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का आज प्रदेश में शुभारंभ हुआ। इन खेलों में प्रदेश की 11 हजार से ज्यादा ग्राम पंचायतों के 44 हजार से ज्यादा गांवों में 5 अक्टूबर तक विभिन्न खेल आयोजन होंगे। जिनमें प्रदेश के करीब 29 लाख से अधिक खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। जोधपुर के गांव पाल से ग्रामीण ओलंपिक खेलों (Rural Olympics) की शुरुआत करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ऐलान किया कि अब प्रदेश के शहरों में भी इसी तर्ज पर गेम्स आयोजित किए जाएंगे। जनवरी 2023 में इसका शुभारंभ किया जाएगा।

इस अवसर पर सीएम गहलोत ने कहा- मेजर ध्यानचंद वास्तव में खेलों के जादूगर थे। ये खेल उन्हीं को श्रद्धांजलि हैं। आज प्रदेश में इतिहास बनने जा रहा है खेल जगत का। पूरे देश व दुनिया में ऐसा कभी नहीं हुआ होगा, जब गांवों में 2 लाख 21 हजार टीमें बनी हैं। 10 लाख महिला खिलाड़ी भी शामिल हैं। आप सोच सकते है कि इससे गांवों में क्या माहौल बनेगा।

Rural Olympics जानते हैं पूरा शिड्यूल, खिलाड़ियों की संख्या और आयोजन के बारे में

उन्होंने कहा, ’ओलंपिक व कॉमनवेल्थ जैसे गेम्स ने बहुत लंबा सफर तय कर लिया, लेकिन देश को अभी तक इतनी कामयाबी नहीं मिली। इतनी बड़ी आबादी के बावजूद हमसे छोटे देश ज्यादा पदक जीत रहे हैं। इस बात का दर्द पूरे देश के खेल जगत से जुड़े लोगों को रहता है। सभी सोचते हैं कि काश हम मेडल लेकर आते। इसी सोच के साथ यह आयोजन किया जा रहा है। इसमें कोई राजनीति नहीं है। किसी भी दल से हमारी कोई दुश्मनी नहीं है, लड़ाई केवल विचारधारा की होती है।

National Sports Day: खेल दिवस पर पीएम मोदी ने दी बधाई, दिया खास वीडियो संदेश

शहरों में भी आयोजित होंगे गेम्स

सीएम गहलोत ने कहा,’खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने में सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी। ग्रामीण ओलंपिक (Rural Olympics) की तर्ज पर अब शहरों के भी ओलंपिक आयोजित किए जाएंगे। ग्रामीण ओलंपिक हर साल आयोजित कराए जाएंगे। ताकि सभी युवा पूरे साल तैयारी करें। युवाओं को भी आगे आना होगा। सरकार सारे काम नहीं कर सकती। युवाओं में भावनाएं विकसित होंगी तो ही आगे बढ़ पाएंगे।’ ग्रामीण ओलंपिक के उद्घाटन कार्यक्रम में खेल मंत्री अशोक चांदना, स्पोट्‌र्स काउंसिल चेयरमैन व विधायक कृष्णा पूनिया और प्रभारी मंत्री सुभाष गर्ग भी मौजूद रहे।

असली प्रतिभाएं निकलती हैं गांवों से- चांदना

इस अवसर परखेल मंत्री अशोक चांदना ने कहा, ‘इस मिट्‌टी से निकले मेजर ध्यानचंद के नाम से ही खेल दिवस मनाया जाता है। असली प्रतिभाएं गांव से ही निकल कर सामने आती हैं। गांव-गांव में खेल का वातावरण बने। इसी को ध्यान में रख राजस्थान में ग्रामीण ओलंपिक (Rural Olympics) का आयोजन किया जा रहा है। पहले गांव-गांव में स्थानीय खेल होते थे। सभी लोग उसमें व्यस्त रहते थे। इस कारण सभी लोग नशे से दूर थे। अब युवा नशे में डूब रहे हैं।’

सीएम ने भी खेली कबड्डी

जोधपुर के पाल गांव में हुए उद्घाटन के बाद कबड्‌डी का मुकाबला शुरू हुआ तो गहलोत खिलाड़ियों के बीच पहुंच गए। गहलोत को मैदान पर देखकर कांग्रेस नेताओं और अन्य लोगों ने उन्हें कबड्‌डी खेलने के लिए बुलाया तो वे मना नहीं कर सके। सामने वाले पाले में जोधपुर के कुछ कांग्रेस नेता खड़े हो गए और गहलोत रेडर बन गए। गहलोत ने रेड की और फिर सबसे मुलाकात कर, अगले कार्यक्रम के लिए निकल गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here