National Table Tennis Championships के सेमीफाइनल में रफीक स्नेहित

0
879
Rafiq Snehit in the semi-finals of the 82nd National Table Tennis Championship
Advertisement

नई दिल्ली। रफीक स्नेहित ने 82वीं नेशनल टेबल टेनिस चैंपियनशिप (National Table Tennis Championships) के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। स्नेहित ने सुष्मित श्रीराम को हराकर टूर्नामेंट के अंतिम 4 में जगह बनाई।

Chaminda Vaas ने छोड़ा श्रीलंका टीम के गेंदबाजी कोच का पद

स्नेहित ने National Table Tennis Championships के क्वार्टर फाइनल में सुष्मित श्रीराम को 8-11, 12-10, 11-9, 11-8, 11-3 से मात दी। प्री क्वार्टर फाइनल में उन्होंने पूर्व चैंपियन हरमीत देसाई को सीधे सेटों में मात देकर टूर्नामेंट का सबसे बड़ा उलटफेर किया था। स्नेहित ने इससे पहले नाॅर्थ जोन चैंपियनशिप में दिग्गज शरत कमल को शिकस्त दी थी। सेमीफाइनल में स्नेहित का मुकाबला जी साथियान से होगा। जिन्होंने सानिल शेट्टी को 11-9, 11-9, 11-13, 11-18, 11-6 को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है।

India vs England : T-20 और वनडे सीरीज में कमेंट्री करेगा ये विकेटकीपर

वहीं दूसरी तरफ, दिग्गज खिलाड़ी शरत कमल ने एंथोनी अमलराज को हराकर National Table Tennis Championships के सेमीफाइनल में जगह बनाई। सेमीफाइनल में शरत का सामना मानव ठक्कर से होगा। मानव ने रोनित भांजा को 11-7, 12-10, 10-12, 11-6 से मात दी। शरत ने प्री क्वार्टर फाइनल में सौगध सरकार को 4-2 से मात दी थी। शरत कमल इस टूर्नामेंट में अपने दसवें राष्ट्रीय खिताब की दौड़ में शामिल हैं।

अगले महीने रिंग में वापसी करेंगे बॉक्सर Vijender Singh

अगले महीने रिंग में वापसी करेंगे बॉक्सर Vijender Singh

नई दिल्ली। कोरोना महामारी के कारण एक साल के बाद भारतीय Boxer विजेंदर सिंह (Vijender Singh) अगले महीने रिंग में वापसी करेंगे। विजेंदर सिंह के प्रतिद्वंद्वी की घोषणा जल्द की जाएगी। यह मुकाबला भारत में होगा लेकिन इसके स्थान की घोषणा बाद में की जाएगी। यह Vijender Singh का भारत में पांचवां मुकाबला होगा। इससे पहले वह नई दिल्ली, मुंबई और जयपुर में मुकाबले लड़ चुके हैं।

New Zealand vs Australia T-20 Series : न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 53 रन से हराया

विजेंदर के प्रमोटर्स IOS बॉक्सिंग प्रमोशन ने कहा कि, ‘प्रमोटर्स उनके प्रतिद्वंद्वी, तिथि और स्थान को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं। लेकिन Vijender Singh पेशेवर मुक्केबाजी में 12-0 (8 नाकआउट जीत) के अपने अजेय अभियान को जारी रखने के लिए मार्च में रिंग में उतरेंगे।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here