Khelo India गेम्स में शामिल किया पैनकेक सिलेट (मार्शल आर्ट)
जयपुर। Khelo India गेम्स में इस बार जयपुर के खिलाड़ियों का दम भी दिखाई देगा। दरअसल, खेलो इंडिया गेम्स में पैनकेक सिलेट मार्शल आर्ट को भी शामिल कर लिया गया है। जिसके बाद पैनकेक सिलेट के सभी खिलाड़ियों में खासे उत्साह का माहौल है।
पैनकेक सिलेट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान के अध्यक्ष महेश कायथ एवं मुख्य संरक्षक संजय सिंह शेखावत ने इस बारे में कहा कि Khelo India गेम्स में पैनकेक सिलेट को शामिल करवाने में इंडियन पैनकेक सिलेट फैडरेशन के सीईओ मोहम्मद इकबाल और उनकी टीम की खासी भूमिका है। उन्हीं के अथक प्रयासों के बाद खेल मंत्रालय की अनुशंषा पर पैनकेक सिलेट को खेलो इंडिया गेम्स में शामिल कर लिया गया है। अब इस खेल के खिलाड़ी भी अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन राष्ट्रीय स्तर पर कर सकेंगे और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व करने मे सक्षम होंगे।
Women’s T-20 Challenge: ट्रेलब्लेजर्स ने वेलोसिटी को 9 विकेट से हराया
खेल कोटे से मिल सकेंगी खिलाड़ियों को नौकरियां
महेश कायथ ने बताया कि सरकार ने पैनकेक सिलेट को Khelo India गेम्स में शामिल कर इसे औपचारिक रूप से अधिकृत खेलों में शामिल किया है। जिससे इस खेल के पदक विजेताओं को भी सरकारी नौकरियों में खेल कोटे से प्रतिनिधित्व मिल सकेगा। सभी पैनकेक सिलेट खिलाड़ियों, रेफरी, कोच और एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने केंद्र सरकार का इस फैसले के लिए आभार जताया है। उन्होंने कहा किराजस्थान के कई खिलाड़ियों ने विभिन्न राष्ट्रीय, एशियन एवं अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक प्राप्त कर राजस्थान और पूरे भारत का नाम गौरवान्वित किया है।
Paris Masters 2020 : वावरिंका ने इवांस को किया बाहर
इन्होंने जताया आभार
पैनकेक सिलेट एसोसिएशन के अध्यक्ष महेश कायथ, उपाध्यक्ष इकबाल मोयल, सचिव विष्णु कुमार, संयुक्त सचिव अमित कुमार, हरीश सांवरियां, आर.एस. राजपूत, सुरेश परसोया, सुरेन्द्र सिंह, पूरणमल, भूनेश सैनी, खुशीराम गुर्जर, महेश कुमावत, ऋषि मौर्य, रोहिताश्व कुमार, जयराम व अन्य संस्था पदाधिकारी ने खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की और सरकार का आभार जताया।