Paris Paralympics का समापन, परेड में हरविंदर और प्रीति बने भारतीय ध्वजवाहक

0
764
Paris paralympics 2024 Closing Ceremony, Harvinder singh and Preeti pal flag bearers in the parade
Advertisement

पेरिस। Paris Paralympics गेम्स का समापन हो गया है। समापन समारोह में परेड के दौरान भारतीय दल की तरफ से तीरंदाज हरविंदर सिंह और स्प्रिंट रनर प्रीति पाल ध्वजवाहक बने। अब चार साल के बाद खेलों के इस महाकुंभ का आयोजन अमेरिका करेगा। फ्रांस की तरफ से मेजबानी अमेरिका को सौंपे जाने के बाद समारोह औपचारिक रूप से समाप्त हो गया। भारतीय दल ने पेरिस पैरालंपिक में 7 गोल्ड, 9 सिल्वर और 13 ब्रॉन्ज मेडल्स सहित कुल 29 मेडल जीते हैं। मेडल टैली में भारत 18वें पायदान पर रहा। टोक्यो में भारत 24वें स्थान पर रहा था।

भारत के लिए सबसे सफल पैरालंपिक

पैरालंपिक खेलों में Paris Paralympics गेम्स भारत के लिए सबसे सफल पैरालंपिक खेल साबित हुए। भारत ने यहां 29 पदक जीते, जिसमें 7 गोल्ड मेडल भी शामिल रहे। जबकि इससे पहले भारत ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन टोक्यो पैरालंपिक खेलों में किया था। जहां भारतीय दल ने 5 गोल्ड सहित कुल 19 पदक जीते थे। लिहाजा भारतीय एथलीट्स के लिए यह एक स्वर्णिम सफर की शुरूआत मानी जा सकती है। भारतीय दल ने अब अमेरिका में पेरिस के प्रदर्शन को भी पीछे छोड़ने के वादे के साथ विदा ली।

Paris Paralympics में भारत खाते में 29 पदक, 10वें दिन जीते एक-एक गोल्ड और ब्रॉन्ज

खिलाड़ियों की हर सहूलियत का रखा ध्यान

पैरालंपिक में भारतीय अभियान के लिए इस बार बड़ा दल शामिल था। भारतीय खिलाड़ियों की 84 सदस्यीय टीम के साथ 95 अधिकारी भी पेरिस गए थे। इनमें खिलाड़ियों की विशेष जरूरतों को देखते हुए उनके साथ जाने वाले निजी कोच और सहायक भी शामिल रहे। भारत के दल में कुल 179 सदस्य शामिल रहे। 95 अधिकारियों में से 77 अलग-अलग टीमों के अधिकारी थे। नौ दल के चिकित्सा अधिकारी और नौ अन्य दल अधिकारी भी शामिल थे।

IND vs BAN : पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम घोषित, पंत की वापसी, सरफराज-ध्रुव को जगह

शानदार आयोजन, बेहतरीन समापन

Paris Paralympics 2024 के समापन समारोह में फ्रांस की गायिका की मंत्रमुग्ध करने वाली प्रस्तुति का दर्शकों ने भरपूर आनंद उठाया। इसके अलावा डीजे की धुनों पर भी खिलाड़ी के साथ-साथ समारोह स्थल पर मौजूद लोगों को झूमते देखा गया। बारिश की फुहारों के बीच रेनकोट पहने लोग ऐतिहासिक और अविस्मरणीय लम्हों को अपनी स्मृतियों में कैद करने को बेताब दिखे। समापन समारोह में लेजर लाइट का शो भी हुआ। इसमें दुनियाभर से आए एथलीट के योगदान की सराहना करते हुए उनकी उपलब्धि को दिखाने का यादगार प्रयास किया गया।

Asian Champions Trophy में भारत ने चीन को दी मात, कल जापान से मुकाबला

बारिश में भी कम नहीं हुआ उत्साह

भारतीय समयानुसार पेरिस पैरालंपिक का समापन समारोह आठ सितंबर की रात करीब साढ़े 11 बजे शुरू हुआ। प्रतिभागी देशों के एथलीट बारिश के बावजूद पूरे उत्साह के साथ परेड में शामिल हुए। इंटरनेशनल पैरालंपिक कमेटी के प्रमुख एंड्रयू पारसंस ने जब पेरिस के वॉलंटियर्स और सफल आयोजन से जुड़ी देश की जनता की खेल भावना और जज्बे की सराहना की तो भावपूर्ण लम्हे में लगभग एक मिनट तक तालियां बजती रहीं।

US Open : एरिना सबालेंका बनीं वीमेंस सिंगल्स की नई चैंपियन, चौथा ग्रैंडस्लैम जीता

अमेरिका में होगा अगला आयोजन

समापन समारोह के अंतिम लम्हों में पेरिस की मेयर ने पैरालंपिक ध्वज अंतरराष्ट्रीय कमेटी के अध्यक्ष को सौंपा। इसके बाद इंटरनेशनल पैरालंपिक कमेटी के प्रमुख एंड्रयू पारसंस ने अमेरिका से पेरिस पहुंचीं लॉस एंजेलिस की महिला पदाधिकारी को मेजबानी सौंप दी। Paris Paralympics 2024 में 169 प्रतिनिधिमंडलों ने हिस्सा लिया। इसमें आठ एथलीटों वाली एक पैरालंपिक शरणार्थी टीम भी शामिल रही। भागीदारी का पिछला रिकॉर्ड पैरालंपिक गेम्स लंदन में बना था। 2012 में हुए इस आयोजन में 164 प्रतिनिधिमंडल शरीक हुए थे। पेरिस पैरालंपिक में इरिट्रिया, किरिबाती और कोसोवो ने इतिहास में पहली बार हिस्सा लिया।