National Sports Award 2023: चिराग-सात्विक को खेल रत्न, शमी सहित 26 प्लेयर्स को अर्जुन अवॉर्ड

0
93
National Sports Award 2023 announced Khel Ratna to Chirag-Satwik, Arjun Award to 26 players including mohammed Shami
Advertisement

नई दिल्ली। National Sports Award 2023: साल के खेल पुरस्कारों का ऐलान कर दिया गया है। भारतीय बैडमिंटन स्टार सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी को भारत के सर्वोच्च खेल पुरस्कार मेजर ध्यानचंद खेल रत्न से सम्मानित किया जाएगा। वहीं तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को अर्जुन अवॉर्ड मिलेगा।

खेल एवं युवा मंत्रालय ने बुधवार को National Sports Award 2023 की घोषणा की। अवॉर्ड सेरेमनी 9 जनवरी, 2024 (मंगलवार) को 11.00 बजे राष्ट्रपति भवन में होगी। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सभी अवॉर्डियों को सम्मान प्रदान करेंगी।

WI vs ENG: सॉल्ट का लगातार दूसरा शतकीय धमाका, चौथे टी20 में इंग्लैंड ने वेस्ट इंडीज को सबसे बड़े स्कोर से हराया

शमी ने वर्ल्ड कप में बरपाया कहर

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के नाम की सिफारिश वर्ल्ड कप 2023 में शानदार प्रदर्शन के आधार पर की गई है। उन्होंने 7 मैचों में सबसे ज्यादा 24 विकेट लिए थे। वर्ल्ड कप फाइनल में हार के बाद जब पीएम मोदी टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में पहुंचे थे, तो उन्होंने भी शमी को गले लगाकर उनके प्रदर्शन की तारीफ की थी।

चिराग-सात्विक ने जीते इस साल 3 टाइटल

सात्विक-चिराग की जोड़ी ने इस साल शानदार प्रदर्शन किया है। इस जोड़ी ने 3 ठॅथ् वर्ल्ड टूर टाइटल जीते हैं। इस जोड़ी ने इंडोनेशिया सुपर 1000, कोरिया सुपर 500 और स्विस सुपर 300 के खिताब जीते हैं। इस जोड़ी को नवंबर के अंत में चाइना मास्टर्स 750 के फाइनल में पराजय का सामना करना पड़ा।

IND vs SA: हारे हुए मैच में इस खिलाड़ी ने जीता दिल, लेकिन दो प्लेयर्स ने किया पूरी तरह निराश

National Sports Award 2023: 5 कोच बनेंगे द्रोणाचार्य

गणेश प्रभाकरन (मल्लखंभ), महावीर सैनी (पैरा एथलेटिक्स), ललित कुमार (कुश्ती), आरबी रमेश (शतरंज) और शिवेंद्र सिंह (हॉकी) को कोचिंग का सबसे बड़ा अवॉर्ड दिया गया।

मौलाना अब्दुल कलाम आजाद ट्रॉफी 2023 विजेता

गुरु नानक देव विश्वविद्यालय, अमृतसर (विनर), लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, पंजाब (फर्स्ट रनर-अप), कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र (फर्स्ट रनर-अप)।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here