नई दिल्ली। राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप (National Open Athletics Championship) 2021 का रविवार को समापन हो गया। चैंपियनशिप के आखिरी दिन असम के फर्राटा धावक अमलान बोरगोहेन, तमिलनाडु के त्रिकूद खिलाड़ी प्रवीण चित्रावेल और राजस्थान के तार गोला फेंक की अनुभवी खिलाड़ी मंजू बाला सिंह ने अपनी-अपनी स्पर्धाओं में स्वर्ण पदक हासिल किए। इस दौरान इन सभी एथलीट्स ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी किया।
Assam Sprinter Amlan Borgohain wins the Gold Medal in 200M race in 60th Senior Open National Athletics Championship, Telengana today with a Meet Record in 20.75 Seconds. Congratulations Amlan, Assam is Proud of You. @himantabiswa @sarbanandsonwal @afiindia pic.twitter.com/xCq7qNJzl4
— LAKHYA KONWAR (@_LakhyaKonwar_) September 19, 2021
2014 एशियन गेम्स की पदक विजेता मंजू अपने तीसरे प्रयास में करियर के सर्वश्रेष्ठ 64.42 मीटर के साथ स्वर्ण पदक जीतने में सफल रही। उन्होंने महिला तार गोला फेंक में 2002 में बनाए हरदीप कौर के 61.67 मीटर के मीट रिकॉर्ड को भी तोड़ा।
इंग्लिश तेज गेंदबाज Stuart Broad, बन सकते हैं टेस्ट टीम के कप्तान !!
असम के अमलान बोरगोहेन पुरुष 200 मीटर फाइनल में 20.75 सेकेंड के समय के साथ गोल्ड जीता। अमलान पिछले 20 महीने में पहली बार राष्ट्रीय स्तर पर 200 मीटर की स्पर्धा में हिस्सा ले रहे थे। अमलान ने करियर में पहली बार 21 सेकेंड से कम समय निकालते हुए नया मीट रिकॉर्ड भी बनाया।
20 वर्षीय प्रवीण ने त्रिकूद में 16.88 मीटर के प्रयास से स्वर्ण पदक जीता। उनका पिछला निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 16.51 मीटर था जो उन्होंने मार्च 2019 में बनाया था। सेना के अब्दुल्ला अबुबाकर ने 16.84 मीटर के निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ रजत पदक जीता जबकि टीम के उनके साथी कार्तिक उन्निकृष्णन ने करियर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की बराबरी करते हुए 16.80 मीटर के साथ कांस्य पदक अपने नाम किया। एशियाई खेलों के चैंपियन अरपिंदर 15.91 मीटर के प्रयास के साथ छठे स्थान पर रहे।
IPL 2021: धोनी एंड कंपनी ने मुंबई को धोया, लीग में टॉप पर पहुंची
सेना के कार्तिक कुमार और महाराष्ट्र की संजीवनी बाबूराव जाधव ने पहली दिन 5000 मीटर की निराशा को पीछे छोड़ते हुए 10000 मीटर में स्वर्ण पदक जीते। तमिलनाडु की अर्चना सुसींद्रन ने महिला 200 मीटर का खिताब अपने नाम किया। महिला 100 मीटर का खिताब जीतने वाली दिल्ली की तरनजीत कौर बेहद मामूली अंतर से 200 मीटर में दूसरे स्थान पर रहीं।