National Games 2022: श्रीहरि-चाहत ने नए नेशनल रिकॉर्ड के साथ जीते गोल्ड

0
272
National Games 2022 Srihari Nataraj and Chahat Arora in gold with new national record
Advertisement

सूरत। National Games 2022: भारत के स्टार तैराक कर्नाटक के श्रीहरि नटराज ने National Games 2022 में छठा गोल्ड मैडल जीता। उन्होंने गेम्स रिकॉर्ड के साथ 100 मीटर फ्रीस्टाइल का खिताब अपने नाम किया। वहीं, पंजाब की चाहत अरोड़ा ने भी गेम्स रिकॉर्ड के साथ 100 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक के गोल्ड मैडल पर कब्जा जमाया। जूडो में दिल्ली के मोहित सेहरावत ने चोटिल होने के बावजूद प्लस 81 किलो का गोल्ड मैडल जीता।

कर्नाटक के श्रीहरि ने 100 मीटर फ्रीस्टाइल में 50.41 सेकंड का समय निकालते हुए दिल्ली के विशाल ग्रेवाल (51.41) को पीछे छोड़ा। उन्होंने केरल के आरोन डिसूजा के 50.97 सेकंड के रिकॉर्ड को ध्वस्त करते हुए नेशनल गेम्स 2022 में नया रिकॉर्ड कायम किया। इसी तरह चाहत अरोड़ा ने 100 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक में एक मिनट 14.42 सेकंड का समय निकाल महाराष्ट्र की ज्योति पाटिल को पीछे छोड़ा। पुरुषों के इस इवेंट में सर्विसेज के एसपी लिकित ने गोल्ड जीता।

Asian Weightlifting Championship 2022: हर्षदा ने जीता ब्रॉन्ज, पदक से चूकीं झिली

यूपी हॉकी सेमीफाइनल में, बंगाल को शूटआउट में दी मात

नेशनल गेम्स 2022 (National Games 2022) पुरुष हॉकी क्वार्टर फ़ाइनल में यूपी ने पेनल्टी शूटआउट में बंगाल को शिकस्त देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। ललित उपाध्याय की अगुवाई में खेल रही उत्तर प्रदेश की टीम को बंगाल को हराने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा। यूपी ने शूटआउट में 5-4 से जीत हासिल की। निर्धारित समय तक दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर थीं। यूपी का सेमीफाइनल में महाराष्ट्र से मुकाबला होगा। जबकि दूसरा सेमीफाइनल कर्नाटक और हरियाणा के बीच खेला जाएगा।

Rafael Nadal पिता बने, पत्नी मारिया पेरेलो ने दिया बेटे को जन्म

चोटिल मोहित ने जीता जूडो में गोल्ड

जूडो के प्लस 81 किलो के फाइनल में दिल्ली के मोहित सेहरावत ने पंजाब के हर्षप्रीत सिंह को शिकस्त देकर गोल्ड मैडल अपने नाम किया। इससे पहले क्वार्टर फाइनल में मोहित के कंधे में चोट लग गई। वह खेलने तक की स्थिति में नहीं थे। इसके बाद भी उन्होंने सेमीफाइनल और फाइनल में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए गोल्ड पर कब्जा जमाया।

David Miller: सदमे में आए डेविड मिलर, वीडियो शेयर कर बयां किया दर्द

गोवा में अगले वर्ष होंगे 37वें राष्ट्रीय खेल

37वें नेशनल गेम्स अगले साल गोवा में आयोजित किए जाएंगे। इसके लिए गोवा ने आईओए को अपनी सहमति दे दी है। इन खेलों का आयोजन अक्टूबर 2023 में किया जाएगा। तथियों की घोषणा बाद में होगी। सितंबर-अक्टूबर में अगले वर्ष एशियन गेम्स का आयोजन होना है। ऐसे में एशियन गेम्स के शिड्यूल के आधार पर ही नेशनल गेम्स की तारीखों का ऐलान किया जाएगा। 12 अक्तूबर को समापन समारोह में मेजबान राज्य गुजरात की ओर से राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी गोवा को सौंपी जाएगी। गोवा को इन खेलों को लंबे समय से कराना है, लेकिन इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार नहीं होने का हवाला देकर वह इसे लगातार टालता आ रहा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here