गांधीनगर। National Games 2022: 36वें राष्ट्रीय खेलों में सर्विसेज का दबदबा कायम है। वुशु, ट्रायथलन और कैनोइंग तथा कयाकिंग में गोल्ड मेडल के साथ National Games 2022 में सर्विसेज के कुल पदकों की संख्या 113 तक पहुंच गई है जिसमें 51 स्वर्ण शामिल हैं। सर्विसेज ने 33 रजत और 29 कांस्य पदक भी जीते हैं। वहीं हरियाणा 31 स्वर्ण के साथ दूसरे जबकि महाराष्ट्र 29 स्वर्ण जीतकर तीसरे स्थान पर चल रहा है।
Congratulations to all the Medalist’s in the Canoeing Competitions 🥇🥈🥉 #36thNationalGames #NationalGamesGujarat#Canoeing#UnityThroughSports #JudegaIndiaJitegaIndia #NationalGamesGujarat #GoForGold #NationalGamesGujarat2022 pic.twitter.com/qgmVrQsaUl
— National Games Gujarat (@Nat_Games_Guj) October 9, 2022
उधर, पुड्डुचेरी खेलों में कम से कम एक स्वर्ण जीतने वाली 28वीं टीम बन गई। जब वी शशिकला और ए कनिमोई ने सूरत में महिला बीच वॉलीबॉल फाइनल में गुजरात की मनीषा जाला और निप्पा बराड को हराया। National Games 2022 में अब तक 32 टीम ने कम से कम एक पदक जीता है। स्लेलोम स्पर्धाओं में शानदार प्रदर्शन से मध्य प्रदेश 10वें स्थान पर पहुंच गया। उसमें कयाकिंग के खिलाड़ियों हितेश केवट और शिखा चौहान तथा कैनोइंग के खिलाड़ियों विश्वजीत सिंह कुशवाहा और जहान्वी श्रीवास्तव ने चमक बिखेरी।
National Games 2022: श्रीहरि-चाहत ने नए नेशनल रिकॉर्ड के साथ जीते गोल्ड
साइकिलिंग में कविता सिहाग ने राजस्थान के लिए जीता दूसरा स्वर्ण पदक
National Games 2022 में 11वां दिन बहुत ही महत्वपूर्ण रहा। कविता सिहाग (Kavita Sihag) ने रोड रेस साइकिलिंग के 30 किलोमीटर में राजस्थान (Rajasthan) के लिए दूसरा स्वर्ण पदक जीता। कविता सिहाग के इस पदक के साथ ही राजस्थान 2 स्वर्ण, 3 रजत और 15 कांस्य पदक जीत पदक तालिका में 21 स्थान पर है। उधर, वॉलीबाल में रविवार को राजस्थान महिला टीम का मुकाबला मेजबान गुजरात से हुआ। जिसमें राजस्थान ने गुजरात को 3-1 स्कोर (25-19,20-25,25-22,25-15)से शिकस्त दीं। सोमवार को अगला मैच चंडीगढ़ से होगा।
Congratulations to all the medalist of #Cycling Men’s and Women’s on Day 19 of the #36thNationalGames🚴🏻🚴🏻♀️#NationalGames #Cycling #UnityThroughSports #JudegaIndiaJitegaIndia #NationalGamesGujarat #GetSetGujarat #NationalGamesGujarat2022 #GameWithAim #રમતોએકકરેછે #GoForGold pic.twitter.com/DVfhLg7CJ8
— National Games Gujarat (@Nat_Games_Guj) October 9, 2022
इन खिलाड़ियों के नाम रहा रविवार का दिन, जीते स्वर्ण
रविवार को National Games 2022 में गुजरात की प्रग्नया मोहन ने महिलाओं की व्यक्तिगत ट्रायथलन का स्वर्ण पदक जीता तो वहीं पुरुष वर्ग का स्वर्ण सेना के आदर्श मुरलीधरन सिनिमोल के नाम रहा। करनदीप कोचर (चंडीगढ़) ने केंसविले गोल्फ एंड कंट्री क्लब में चार दौर में 21 अंडर के शानदार स्कोर के साथ पुरुषों का व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीता। उनके प्रदर्शन से चंडीगढ़ की टीम पुरुषों की टीम स्पर्धा का स्वर्ण भी जीतने में सफल रही जबकि उनके साथी अनंत सिंह ने 16 ओवर का स्कोर बनाया। महिला व्यक्तिगत गोल्फ में कर्नाटक की अवनि प्रशांत ने पार 288 के स्कोर से स्वर्ण पदक जीता और अपनी टीम को हरियाणा को पछाडक़र स्वर्ण दिलाने में भी अहम भूमिका निभाई।
Asian Weightlifting Championship 2022: हर्षदा ने जीता ब्रॉन्ज, पदक से चूकीं झिली
मुक्केबाजी में लवलीना बोरगोहेन का मेडल पक्का
महात्मा मंदिर परिसर में मुक्केबाजी प्रतियोगिताओं में ओलंपिक कांस्य विजेता लवलीना बोरगोहेन और राष्ट्रमंडल खेलों की पदक विजेता जोड़ी मोहम्मद हुसामुद्दीन और जैस्मीन लेंबोरिया ने क्वार्टर फाइनल में जीत के साथ पदक पक्के किए। राष्ट्रीय चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता अंकित शर्मा (हरियाणा), पंजाब के स्पर्श कुमार (पंजाब), अविनाश चंदेल (हिमाचल प्रदेश) और करण रूपिनी (त्रिपुरा) ने भी पुरुषों के 51 किग्रा वर्ग में पदक सुनिश्चित किए।
Glimpses from the Women’s hockey semifinal between Punjab and Madhya Pradesh 🏑
Follow us for more updates.#36thNationalGames #NationalGamesGujarat#hockey #punjab #madhyapradesh #UnityThroughSports #JudegaIndiaJitegaIndia #NationalGamesGujarat2022 #રમતોએકકરેછે#GoForGold pic.twitter.com/AtTwYZDEpP
— National Games Gujarat (@Nat_Games_Guj) October 9, 2022
गत चैंपियन पंजाब और हरियाणा ने National Games 2022 में महिला हॉकी के फाइनल में जगह बनाई। सेमीफाइनल में पंजाब ने मध्य प्रदेश को 2-1 से जबकि हरियाणा ने झारखंड को 5-2 से हराया। फुटबॉल में केरल और पश्चिम बंगाल अहमदाबाद में पुरुषों की प्रतियोगिता के फाइनल में भिड़ेंगे। केरल ने कर्नाटक को 2-0 से हराया जबकि पश्चिम बंगाल ने सेमीफाइनल में सेना को 1-0 से शिकस्त दी।