National Games 2022: साजन प्रकाश और अद्वैत की गोल्डन तिकड़ी, मेडल टैली में सेना अव्वल

0
197
National Games 2022 Golden trio of Sajan Prakash and Advaita, Army tops medal tally breaking news
Pic Credit: @Media_SAI

तैराकी में चुनिंदा खिलाड़ियों की झोली में पदकों की बरसात, बैडमिंटन में प्रणीत ने जीता स्वर्ण

गांधीनगर। National Games 2022: में कुछ खास चैंपियन तैराक अपने प्रदर्शन से लगातार एक के बाद एक कई गोल्ड मेडल्स जीत रहे हैं। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश के अद्वैत पेज (Adwait Page) और केरल के साजन प्रकाश (Sajan Prakash) ने भी गोल्ड मेडल की हैट्रिक लगा दी। इन दोनों ने सरदार पटेल तैराकी परिसर में हुए स्विमिंग कंपिटीशन में अपने अपने तीसरे गोल्ड मेडल जीते और चर्चा में रहे। वहीं माना पटेल ने गुजरात के लिए दूसरा स्वर्ण पदक हासिल किया।

Pro Kabaddi League 2022: आज से कबड्डी का रोमांच..होगा प्रो-कबड्डी का आगाज

अद्वैत पेज ने 800 मीटर फ्रीस्टाइल कंपिटीशन के अंत में गजब की तेजी दिखाई और शानदार तरीके से National Games 2022 में स्वर्ण पदक अपने नाम किया। उन्होंने गुजरात के आर्यन नेहरा (Aryan Nehra) और साजन प्रकाश को अंत के कुछ मीटर में पछाड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया। बाद में साजन प्रकाश ने 50 मीटर बटरफ्लाई में स्ट्रोक की तीन कंपिटीशंस में स्वीप करते हुए तीन स्वर्ण पदक अपने नाम किए। वहीं 100 मीटर बैकस्ट्रोक फाइनल्स में ओलंपियन माना पटेल (Mana Patel) और श्रीहरि नटराज (Shrihari Natraj) ने अपने दूसरे गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया।

IND VS SA: गेंदबाजों ने रन लुटाए..बल्लेबाजों ने की मशक्कत, लेकिन 9 रन से हारा भारत

प्रणीत ने जीता गोल्ड, महिलाओं में आकर्षी का स्वर्ण पर कब्जा

भारत के लिए ओलिंपिक में खेल चुके बी साई प्रणीत (B Sai Praneeth) और खिलाड़ी आकर्षी कश्यप (Akarshi Kashyap) ने बैडमिंटन प्रतिस्पर्धा में गोल्ड मैडल जीता है। तेलंगाना के स्टार शटलर बी साई प्रणीत और छत्तीसगढ़ की महिला खिलाड़ी आकर्षी कश्यप ने पुरुष और महिला सिंगल बैडमिंटन खिताब जीते हैं। 36वें राष्ट्रीय खेल National Games 2022 में पंडित दीन दयाल उपाध्याय इंडोर स्टेडियम में बैडमिंटन के मुकाबले खेले गए थे। प्रणीत को कर्नाटक के मिथुन मंजुनाथ (Mithun Manjunath) के खिलाफ मेंस सिंगल मुकाबले में जीत हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी। उन्होंने 21-11, 12-21, 21-16 के अंतर से जीत हासिल की।

जबकि आकर्षी ने शीर्ष वरीयता वाली महाराष्ट्र की मालविका बंसोड़ (Malvika Bansod) के खिलाफ फाइनल में 21-8, 22-20 से जीत हासिल की। प्रणीत की जीत के बाद तेलंगाना ने बैडमिंटन में तीन स्वर्ण पदक जीत लिए हैं।

National Games 2022: 14 साल की हाशिका ने जीते चार गोल्ड..बनाया राष्ट्रीय रिकॉर्ड

नेशनल गेम्स मेडल टैली में टॉप पर सेना

सेना National Games 2022 पदक तालिका में 41 स्वर्ण, 28 रजत और 26 कांस्य से कुल 95 पदक से टॉप पर बरकरार है। हरियाणा ने तीरंदाजी में पांच में से चार स्वर्ण पदक जीते जिससे 29 गोल्ड के साथ उसने अपना दूसरा स्थान मजबूत किया। महाराष्ट्र 24 गोल्ड के साथ कुल 93 पदक अपने नाम कर चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here