National Games 2022: 14 साल की हाशिका ने जीते चार गोल्ड..बनाया राष्ट्रीय रिकॉर्ड

0
408
National Games 2022 14-year-old Hasika won four gold .. made a national record breaking news
Advertisement

कर्नाटक की इस तैराक ने सभी को कर दिया हैरान, महाराष्ट्र की ऋतिका श्रीराम भी स्वर्णिम हैट ट्रिक की ओर अग्रसर

गांधीनगर। National Games 2022: कर्नाटक की स्विमर हाशिका रामचंद्र (Hashika Ramachandra) ने नेशनल गेम्स में चल रहे अपने प्रदर्शन से सभी को चौंका दिया है। उन्होंने अहमदाबाद में जारी राष्ट्रीय खेलों में एक के बाद एक, कुल चार गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिए हैं। उन्होंने पहले 200 मीटर बटरफ्लाई और फिर चार गुणा 200 मीटर फ्रीस्टाइल रिले का गोल्ड मेडल जीतकर 36वें राष्ट्रीय खेलों में अपने कुल सोने के तमगों की संख्या चार तक पहुंचा दी।

14 साल की Hashika Ramachandra ने महिलाओं की 200 मीटर बटरफ्लाई में आस्था चौधरी (Astha Chaudhary) को पीछे छोडऩे के लिए अपना पूरा जोर लगाया और आखिर में दो मिनट 19.12 सेकेंड का समय निकाल कर नए नेशनल रिकार्ड के साथ पहला स्थान हासिल किया। उन्होंने रिले टीम के साथ भी नेशनल रिकॉर्ड बनाया था।

T-20 World Cup: मिशन विश्वकप के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना हुई ‘रोहित सेना’

इधर, खिताबी हैट्रिक के करीब ऋतिका

National Games 2022 में महाराष्ट्र की ऋतिका श्रीराम (Ritika Shriram) ने सरदार पटेल एक्वेटिक्स कॉम्प्लेक्स में महिलाओं की 10 मीटर प्लेटफॉर्म कंपिटीशन को जीतकर खिताबी हैट्रिक बनाने की अपनी उम्मीदों को जीवंत बनाए रखा है। यह तीन दिनों में उनका दूसरा और चार नेशनल गेम्स में 10वां गोल्ड मेडल है। मुंबई में रहने वाली रेलवे की इस गोताखोर ने सर्वाधिक 179.30 अंक हासिल किए। मध्य प्रदेश की पलक शर्मा (Palak Sharma) ने 175.10 अंकों के साथ सिल्वर मेडल और महाराष्ट्र की ईशा वाघमारे (Isha Waghmare) ने 172.35 अंकों के साथ ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया।

IND vs SA: आज से वन-डे का रोमांच, यह हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग-11

मांसपेशियों में दर्द के बावजूद साजन ने बनाया राष्ट्रीय रिकॉर्ड

वहीं साजन प्रकाश (Sajan Prakash) ने पेट की मांसपेशियों में दर्द के बावजूद अपने फेवरेट कंपिटीशन पुरुषों के 200 मीटर बटरफ्लाई को National Games 2022 में रिकॉर्ड के साथ जीतकर अपनी प्रभावशाली उपस्थिति दर्ज कराई। गौरतलब है कि अब तक सर्विसेज 40 गोल्ड मेडल के साथ कुल 89 पदक लेकर टॉप पर बना हुआ है। हरियाणा 25  गोल्ड मेडल लेकर दूसरे स्थान पर जबकि महाराष्ट्र 24 स्वर्ण पदक के साथ तीसरे स्थान पर है।

Legends League 2022: इंडिया कैपिटल्स की आंधी में उड़े भीलवाड़ा किंग्स

बैडमिंटन के फाइनल मैच के लिए लाइन-अप तय

National Games 2022 के बैडमिंटन प्रतिस्पर्धा में तेलंगाना के पूर्व नेशनल चैम्पियन बी साई प्रणीत (B Sai Praneeth) गुरुवार को मेंस सिंगल्स फाइनल में कर्नाटक के मिथुन मंजूनाथ (Mithun Manjunath) से भिड़ेंगे। साई प्रणीत ने सेमीफाइनल में कर्नाटक के एम रघु (M Raghu) को 21-12, 21-19 से जबकि मिथुन ने गुजरात के आर्यमन टंडन (Aryaman Tandon) को 21-9, 21-11 से हराया। वहीं महाराष्ट्र की शीर्ष वरीयता प्राप्त मालविका बंसोड़ (Malvika Bansod) वुमेंस सिंगल्स के खिताबी मुकाबले में छत्तीसगढ़ की दूसरी वरीयता प्राप्त आकर्षी कश्यप (Aakarshi Kashyap) से खेलेंगी। महिलाओं के सेमीफाइनल में मालविका ने उत्तराखंड की अदिति भट्ट (Aditi Bhatt) को 21-10, 19-21, 21-13 से जबकि आकर्षी ने तान्या हेमंत (Tanya Hemant) को 21-9, 21-15 से शिकस्त दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here