Champions League में धमाका, सेमीफाइनल में पहुंचने वाली तीसरी टीम बनी बायर्न म्यूनिख
नई दिल्ली। जर्मन फुटबॉल क्लब बायर्न म्यूनिख शुक्रवार को 5 बार की विजेता बार्सिलोना को 8-2 से हराकर यूईएफए Champions League के सेमीफाइनल में पहुंचा। लीग के इतिहास में पहली बार किसी टीम ने नॉकआउट स्टेज में 8 गोल किए हैं। यह Champions League में तीसरा हाईएस्ट स्कोरिंग मैच है। 74 साल बाद बार्सिलोना के खिलाफ किसी एक मैच में 8 गोल हुए। इससे पहले, 1946 में कोपा डेल रे में सेविला ने बार्सिलोना को 8-0 से हराया था।
इससे पहले, 2016 में बोरुसिया डॉर्टमंड और लेगिया वॉरजावा के बीच हुए मैच में कुल 12 गोल हुए थे। तब जर्मन क्लब डॉर्टमंड 8-4 से मैच जीता था। 2003 में मोनाको और डिपोर्टिवो के बीच हुए मुकाबले में 11 गोल हुए थे। तब मोनाको ने 8-3 से मुकाबला जीता था।
यह Champions League में 2004-05 सीजन के बाद पहली बार होगा, जब सेमीफाइनल में लियोनल मेसी या क्रिस्टियानो रोनाल्डो नहीं खेलेंगे। इन दोनों खिलाड़ियों के क्लब बार्सिलोना और युवेंटस लीग से बाहर हो गए हैं।
⏰ RESULT ⏰
🤯 10 goals in Lisbon as Bayern reach semi-finals in style 👏👏👏
🤔 Best UCL game you’ve ever seen?#UCL
— UEFA Champions League (@ChampionsLeague) August 14, 2020
Champions League: पहले हाफ में मूलर ने किए दो गोल
मैच की शुरुआत से ही बायर्न म्यूनिख रंग में नजर आई और चैथे मिनट में ही थॉमस मूलर ने टीम को बढ़त दिला दी। हालांकि, बायर्न की यह बढ़त ज्यादा देर बरकरार नहीं रही और तीन मिनट बाद ही डेविड एलाबा ने बार्सिलोना के लिए बराबरी का गोल दाग दिया। 10 मिनट के भीतर ही दोनों टीमों की तरफ से एक-एक गोल हो गए।
इसके बाद तो बायर्न ने बार्सिलोना को मौका ही नहीं दिया और एक-एक कर तीन गोल और दाग दिए। टीम के लिए इवान पेरिसिक ने 21वें मिनट में दूसरा, सर्ज नाबरी ने 27वें मिनट में तीसरा और मूलर ने 31वें मिनट में चौथा गोल किया।लीग में पहली बार बार्सिलोना के खिलाफ पहले हाफ में 4 गोल हुए
🔴 New UCL record for Bayern & a new competition milestone:
😱 Bayern score 8 in a match for the first time…
🤯 Fastest a team has ever scored 4 goals in a knockout match.#UCL
— UEFA Champions League (@ChampionsLeague) August 14, 2020
पहली बार पहले हाफ में 4 गोल
पहली बार बार्सिलोना के खिलाफ चैम्पियंस लीग के किसी मैच के पहले हाफ में चार गोल हुए। बायर्न Champions League के इतिहास में सबसे तेज 31 मिनट में 4 मिनट गोल करने वाला क्लब बना। उसने 36 मिनट में 4 गोल दागने का अपना 6 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। जर्मन फुटबॉल क्लब ने 2014-15 सीजन में क्वार्टर फाइनल के सेकेंड लेग में पोर्टो के खिलाफ यह रिकॉर्ड बनाया था।
पहली बार बार्सिलोना के खिलाफ 6 से ज्यादा गोल
दूसरे हाफ, में गोल की शुरुआत भले ही बार्सिलोना ने की। लेकिन इसके बाद बायर्न म्यूनिख ने उसे कोई मौका नहीं दिया और एक के बाद एक चार और गोल किए। टीम के लिए जोशुआ किमिच ने 63वें, रॉबर्ट लेवेंडोस्की ने 82वें और फिलिप कोटिन्हो ने 85वें और 89वें मिनट में गोल किया। पहली बार Champions League के किसी मैच में बार्सिलोना के खिलाफ 6 या उससे ज्यादा गोल हुए। लेवेंडोस्की ने इस सीजन में चैम्पियंस लीग के हर मैच में गोल किए हैं। उनके 14 गोल हो चुके हैं।
- Champions League 2020 सेमीफाइनल में पहुंची आरबी लिपजिग
- Champions League: 25 साल बाद सेमीफाइनल में PSG
खिलाड़ियों ने जताया दुख
मैच के बाद बार्सिलोना के डिफेंडर जेराड पिके ने कहा कि इस हार से पूरी टीम मायूस और दुखी है। हम इस तरह किसी टीम से नहीं खेल सकते। इसे पचा पाना बहुत मुश्किल है। क्लब में बदलाव की जरूरत है।
बायर्न ने पिछले 28 में से 27 मैच जीते
Champions League में बायर्न ने अपने पिछले 28 में से 27 मैच जीते हैं, जबकि एक ड्रॉ रहा है। लीग के इस सीजन में जर्मन क्लब ने सभी 9 मैच जीते हैं और 39 गोल किए हैं। अब सेमीफाइनल में इस टीम का मुकाबला मैनचेस्टर सिटी और लियोन के बीच होने वाले क्वार्टर फाइनल की विजेता टीम से होगा।