राजस्थान के मुकेश करेंगे World Cycling Championship 2021 में भारत का प्रतिनिधित्व

0
1763
Advertisement

बीकानेर। World Cycling Championship 2021: पहले टोक्यो ओलंपिक और अब टोक्यो पैरालंपिक में राजस्थान के खिलाड़ी मरू प्रदेश का मान बढ़ा रहे हैं। इसी बीच एक अच्छी खबर साइक्लिंग के ट्रैक से भी राजस्थानवासियों के लिए आई है। राजस्थान के साइकिलिस्ट मुकेश कुमार कस्वां वर्ल्ड साइक्लिंग चैंपियनशिप (World Cycling Championship 2021) में भारत का प्रतिनिधित्व करने जा रहे हैं।

Abu Dhabi T10: बांग्ला टाइगर्स ने इस स्टार खिलाड़ी को बनाया कप्तान

Tokyo Paralympics:  प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचे तीरंदाज राकेश कुमार

मूलतः बीकानेर जिले के निवासी मुकेश कुमार World Cycling Championship 2021 में जूनियर कैटेगिरी की 3 हजार मीटर इंडीविजुल परस्यूट में हिस्सा लेंगे। इजिप्ट में एक से पांच सितंबर तक आयोजित की जा रही इस चैंपियनशिप में मुकेश राजस्थान से इकलौते साइकिलिस्ट हैं। मुकेश की यह उपलब्धि इस मायने में ज्यादा महत्वपूर्ण है कि सालों बाद राजस्थान का कोई साइकलिस्ट विश्व स्तर की किसी चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेगा।

इस उपलब्धि पर मुकेश को राजस्थान साइक्लिंग एसोसिएशन के सचिव ओ पी विश्वकर्मा ने बधाई दी है। विश्वकर्मा ने कहा कि राजस्थान के सभी साइकिलिस्ट्स को भी उम्मीद है कि मुकेश इस चैंपियनशिप में बेहतरीन प्रदर्शन कर भारत और राजस्थान का नाम रोशन करेंगे।

Tokyo Paralympics: भाविना पटेल को फाइनल में पहुंचने पर पीएम मोदी ने दी बधाई

Andre Russell ने CPL इतिहास में जड़ा सबसे तेज अर्धशतक, तोड़ा यह रिकॉर्ड

साइक्लिंग में शानदार है मुकेश का रिकॉर्ड

साइक्लिंग में मुकेश कुमार कस्वां का राजस्थान के लिए शानदार प्रदर्शन रहा है। राजस्थान साइक्लिंग एसोसिएशन के सचिव ओ पी विश्वकर्मा ने बताया कि गोवाहाटी में आयोजित खेलो इंडिया गेम्स में राजस्थान को साइक्लिंग का पहला सिल्वर मैडल मुकेश ने ही दिलवाया था। इसके अलावा मुकेश नेशनल स्तर पर साइक्लिंग के रोड और ट्रैक दोनों इवेंट्स में गोल्ड मैडल जीत चुके हैं। महाराष्ट्र के पनवेल में आयोजित रोड इवेंट और तेलंगाना में ट्रैक इवेंट में मुकेश ने राजस्थान के लिए गोल्ड मैडल जीता था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here