जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot ) ने अपने तीसरे कार्यकाल का चौथा बजट पेश कर दिया। सीएम गहलोत ने अपने बजट में सभी को कुछ न कुछ दिया है। अपने बजट में सीएम ने खेल जगत के लिए कई बड़ी घोषणाएं की हैं। जिससे खेल और खिलाड़ियों के विकास की अपार संभावनाए नजर आ रही है। सीएम ने बजट में खेल नए खेल स्टेडियमों के निर्माण से लेकर खेल एकेडमियां बनाने की घोषणा की है।
Airthings Masters: प्रागननंद क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने से चूके, हंस मोको नीमैन से मिली शिकस्त
पैरा ओलंपिक में पदक विजेताओं को मिलेगी 25 बीघा जमीन
सीएम Ashok Gehlot ने बजट पेश करते हुए कहा कि पैरा खिलाड़ियों को उच्च तकनीकी प्रशिक्षण, ट्रेनिंग उपकरणों और अभ्यास के लिए जयपुर और जोधपुर में 20-20 करोड़ रुपए की लागत से आवासीय खेल अकेडमी खोली जाएगी। साथ ही पैरा ओलंपिक में पदक विजेताओं को 25 बीघा जमीन मिलेगी।
The Hundred 2022 : स्मृति और जेमिमा रोड्रिक्स को किया रिटेन, इन तीन भारतीय खिलाड़ियों को किया रिलीज
इन जिलों में बनेंगे खेल स्टेडियम
जयपुर जिले के बगरु में खेल स्टेडियम बनाया जाएगा। इसके अलावा गिर्वा (उदयपुर), लूणी (जोधपुर), हिंडौन (करौली), धोद (सीकर), परबतसर (नागौर), परसरामपुरा नवलगढ़ (झुंझुनूं), बानसूर (अलवर),रूपवास (बयाना), उच्चैन नदबई (भरतपुर) तथा तारानगर (चुरू) में भी खेल स्टेडियम बनाए जाएंगे।
IND vs SL: दीपक चाहर और सूर्यकुमार यादव टी20 सीरीज से हुए बाहर, BCCI ने की पुष्टि
SMS स्टेडियम में होगा सिंथेटिक एथलेटिक ट्रेक का निर्माण
सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर और महाराणा प्रताप खेलगांव उदयपुर में सिंथेटिक एथलेटिक ट्रेक का निर्माण कराया जाएगा। जिस पर 15 करोड़ रुपए की लागत आएगी। जयपुर के SMS स्टेडियम की तर्ज पर जोधपुर में 10 करोड़ रुपए की लागत से राजस्थान हाई परफोरमेंट स्पोटर्स ट्रेनिंग एवं रिहेबिलेशन सेंटर बनाया जाएगा।
टोंक में बनेगा बहु उद्देशिय इंडोर स्टेडियम
टोंक में बहु उद्देशिय इंडोर स्टेडियम बनाया जाएगा। प्रदेश के कई कस्बों में खेल स्टेडियम बनाने की घोषणा की है। चुरू जिले की राजगढ़ तहसील में कबड्डी एकेडमी बनाने की कोशिश की है। राजगढ़ में कबड्डी एकेडमी को प्रो कबड्डी प्रचलन के बाद बड़ी उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है। साथ ही श्रीगंगानगर में एथलेटिक्स अकादमी के भवन का निर्माण किया जाएगा। नावां-नागौर, रावतभाटा-चित्तौड़ स्टेडियम के विकास कार्य पर 12 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। डूंगरपुर जिले के चौरासी में खेल छात्रावास का निर्माण किया जाएगा।
शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय का होगा विस्तार
जोधपुर में शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय का विस्तार और उन्नयन कराया जाएगा। इसके अलावा खेल विभाग के अन्तर्गत राजस्थान स्टेट स्पोटर्स की स्थापना की जाएगी। इन पर 15 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।